ETV News 24
Other

अवैध रूप से बालू की निकासी करने से मना करने पर दो पक्षों में हुई मारपीट, फायरिंग

मसौढी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

थाना के कररिया स्थित पुनपुन नदी से अवैध रूप से बालू निकासी करने से मना करने पर गुरूवार को कररिया व बुद्धूचक गांव के मजदूरों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष द्वारा 4-5 फायरिंग भी की गई। हालाकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना हीं है।इधर पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बुद्धूचक के मजदूर व कुछ अन्‍य ग्रामीण अपने निजी इस्‍तेमाल के लिए कररिया स्थित पुनपुन नदी से बालू की निकासी करना चाहते थे। लेकिन कररिया के मजदूरों ने उन्‍हें ऐसा करने से मना कर दिया और इसका विरोध किया। इसे लेकर बुद्धूचक के मजदूरों ने उनपर हमला बोल दिया और मारपीट की। इसमें कुछ मजदूरों के घायल होने की सूचना है। बताया जाता है कि इस दौरान एक पक्ष के द्वारा फायरिंग भी की गई। हालाकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इधर पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस वहां गई थी। लेकिन कोई नहीं मिला। उसने मारपीट की पुष्टि की है। लेकिन फायरिंग की घटना से इंकार किया है। गौरतलब है कि पुनपुन नदी से अवैध बालू की निकासी को लेकर पूर्व में भी कई बार मारपीट व फायरिंग की घटना हो चुकी है और इसे लेकर बालू माफिया के बीच वर्चस्‍व के लिए हमेशा तनाव भी व्‍याप्‍त रहता है।

Related posts

भारत भी पहुंचा कोरोना वायरस, संभल कर रहें और ये 10 काम जरूर करें

admin

शुक्रवार को शहर के न्यू बस स्टैंड के समीप आयुर्वेद दवा कंपनी आईएमसी सेंटर का उद्घाटन किया गया।

admin

मां यक्षिणी भवानी का प्रसाद दाएं हाथ में ही लेते हैं भक्त जन —सुनील कुमार

admin

Leave a Comment