ETV News 24
Other

आईटीआई कॉलेज में कार्यरत शिक्षक की दुर्घटना में हुई मौत

सासाराम

रोहतास जिला के दिनारा प्रखंड के अंतर्गत भेलारी गांव में स्थित आईटीआई कॉलेज शिक्षक के रूप में कार्यभार संभाल रहे शिक्षक सावन कुमार की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई बता दें कि शिक्षक सावन कुमार नोखा के रहने वाले थे जो कि किसी कारणवश नोखा से सासाराम मोटरसाइकिल से जा रहे थे जो कि मोकर पुल के समीप ऑटो वाला ने चकमा दिया और सावन कुमार की मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई जिसके कारण वश सावन कुमार के पैर की हड्डी तीन टुकड़े हो गया तथा खून का बहाव काफी मात्रा में होने लगा जिसको देखते हुए आनन-फानन में सासाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज कर डॉक्टर ने बनारस ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया बता दें कि ट्रामा सेंटर में सावन कुमार की पैर की ऑपरेशन हुआ उसके पश्चात कुछ ही समय के बाद सावन कुमार की हृदय गति रुक गई जिसके कारण सावन कुमार की मृत्यु हो गई मृतक सावन कुमार की उम्र लगभग 31 वर्ष की है मृतक शिक्षक सावन कुमार की दुर्घटना से भेलारी आईटीआई के पूर्व प्रिंसिपल राम इकबाल राम ने गहरा दुख जताते हुए बताएं कि सावन कुमार की यादें एक सपना बनकर रह गया सावन कुमार एक नेक इंसान थे सच्चे शिक्षक के रूप में हमेशा याद आते रहेंगे सावन कुमार की मृत्यु के बाद डेहरी ऑन सोन आईटीआई विद्यालय में डेहरी ऑन सोन आईटीआई के शिक्षकों ने भेलारी आईटीआई के शिक्षकों तथा तुंबा आईटीआई के शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक सावन कुमार की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा तथा शिक्षकों द्वारा सावन कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Related posts

नाली गली योजना में 23.78 लाख का घोटाला

admin

हरि झंडी दिखा कर शैक्षणिक परिभ्रमण को भेजे गए बच्चे

ETV NEWS 24

तिलकुट दुकानों पर उमड़ी खरीदारों की भीड़

admin

Leave a Comment