
मखदुमपुर। मखदुमपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चो को शैक्षणिक परिभ्रमण पर राजगीर , नालंदा , विलाइतन ,गहलोत , इत्यादि जगहों का भर्मण कराया गया जिसमें बच्चों को विरासत की जानकारी दी गई इस मौके पर स्कूल के निर्देसक मोज़म्मिल साहब ने हरी झंडी देखा कर बच्चों को रवाना किया इस मौके पर उन्होंने बताया के भर्मण से बच्चों का भौतिक विकास होता है जो किताबो से कभी नही हो पाता है । इस उम्र में बच्चों को हिस्टोरिकल पैलेस पर घुमाने से उनका अंदर आत्म विसवास बड़ता है और उनके मेड़ में सोचने की सकती की भी वीरधी होती है। यही कारण है के दिल्ली पब्लिक स्कूल मखदुमपुर डीह जबसे खुला है तबसे हर वर्ष बच्चों को भर्मण करवाता है।
इसमौके पर प्रधानाध्यापक कुमार विपिन राय , कंचन राय , मोहम्मद एजाज़ , अनिता कुमारी , एलिसा प्रवीण , आसमा प्रवीण सहित सभी शिक्षक मोजूद रहे जिन्होंने बच्चों को बारीकी से हर जगहा की जानकारी दी इसमौके पर बच्चों में काफी उत्सुकता देखा गया।