ETV News 24
Other

तिलकुट दुकानों पर उमड़ी खरीदारों की भीड़

करगहर/रोहतास

संवाददाता—मो०शमशाद आलम

करगहर —। मकर संक्राति के लेकर स्थानीय बाजार में सोमवार के जगह-जगह लाई, चुड़ा गुड़ व तिलकुट की दुकानें सज गई। दिन भर खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही है। लोग अपनी हैसियत के हिसाब से खरीदारी करने में लगे थे। कुछ दुकानदार गया से तैयार तिलकुट लाकर कारोबार करते हैं तो कुछ गया से कारीगर लाकर यहां ही तिलकुट बना रहे हैं। यहां पर लगभग हर रेंज के तिलकुट उपलब्ध हैं।पुराना बाजार, बस स्टेंड सहित कई जगहों पर कतार से दुकानें सजी है।पुरानी बाजार के तिलकुट विक्रेता मनोज प्रसाद व विशाल कुमार कहते हैं। इस बार तिलकुट के साथ-साथ लाई की भी खूब बिक्री हो रही है। पिछले बार से इस बार तिलकुट की मांग ज्यादा है। तिलकुट की खरीदारी कर रही महिला ग्राहकों ने कही कि तिल से बना समान दान करने से बड़ा पुण्य होता है। इस मौसम में तिल खाना लाभदायक होता है। मकर संक्रांति के दिन
पूजा-पाठ कर तिल खाने क परंपरा है। तिलकुट की खरीदारी कर रही इन महिलाओं के अलावा अधिसंख्य लोग गया वाला तिलकुट ही खरीद रहे थे।

कई तरह के तिलकुट बाजार में उपलब्ध

तिल के बने विभिन्न मिष्ठान मक्का, तिलपापड़ी, चीनी वाला, खोआ वाला, पोस्ता वाला, रेवड़ी, लड्डू, गया का स्पेशल तिलकुट आदि बाजार में छाए हुए हैं। बाजार 140 से 300रुपये प्रति किलो तिलकुट उपलब्ध है।

Related posts

लॉक डाउन पुलिस वाहन चेकिंग अभियान में आए अब तक 16 लाख रुपए

admin

अधेड़ ने छोटी बच्ची से किया दुष्कर्म ,गिरफ्तार

ETV NEWS 24

पतंजलि योग समिति ने झुनझुनवाला को किया सम्मानित

admin

Leave a Comment