ETV News 24
Other

एसडीओ से मिला महादलित का डेलिगेशन, शॉर्ट सर्किट से जल गये थे 24 लोगों के आशियाना

सासाराम

रोहतास जिले के बिक्रमगंज में 23 जनवरी को बिजली के शार्ट सर्किट से लगी दिनारा प्रखंड के कन्यारी गांव में आग में 24 लोगों के आशियाना जलकर खाक हो गए थे। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग से प्रत्येक परिवार को 9800 रुपए दिए गए थे। उसके बाद अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुसहर संघ के अध्यक्ष रमेश मुसहर पीड़ित परिवारों के साथ अनुमंडल अधिकारी विजयंत के पास पहुंचे जहां पर उन लोगों ने आगजनी में जले हुए आधार कार्ड वोटर आई कार्ड एवं राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई। जिस पर अनुमंडल अधिकारी विजयंत ने वोटर आई कार्ड बनवाने के प्रोसेस में इन लोगों बूथ से जांच कर वोटर आई कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।इसी तरह इन भूमिहीन महादलित परिवारों को सर्वे कर बिहार सरकार की जमीन पर पांच पांच डिसमिल भूमि उपलब्ध करा पर्चा देने की बात एसडीओ विजयंत ने कही। 23 जनवरी को हुई आगजनी में आशियाना में रखे हुए सभी तरह के कागजात के साथ-साथ राशन कार्ड आधार कार्ड एवं वोटर आई कार्ड भी जलकर स्वाहा हो गए थे। जिसको लेकर प्रतिनिधिमंडल को विजयंत ने कहा कि राशन कार्ड बन गए हैं और 2 दिन के अंदर वोटर आई कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आधार कार्ड व्यक्तियों के अंगूठा लगाकर बनवाने का सिस्टम है जो बिक्रमगंज में उपलब्ध नहीं है। बहुत जल्द मंगा कर इन लोगों के आधार कार्ड भी बनवा दिए जाएंगे।डिलिगेशन में जिला मुसहर संघ के अध्यक्ष रमेश मुसहर के साथ पीड़ित नगीना मुसहर, सुरेश मुसहर ,साधु मुसहर, राजेंद्र मुसहर, गुलाबी देवी, विमला देवी ,कमला देवी, सहित अन्य लोग शामिल थे।

Related posts

ननकाना साहिब पर हुए हमले के खिलाफ प्रदर्शन

admin

“प्रधानमंत्री की 21 दिन तक लॉक डाउन की घोषणा सुनते ही बजारों में उमड़ी लोगो की भीड़ #@ Etv News 24”

admin

सांसद सह केंद्रीय गृहराज्यमंत्री श्री नित्यानंद रॉय ने पटोरी अनुमंडल के स्थापना दिवस पर शहीद भगत सिंहजी के प्रतिमा का आवरण किए

admin

Leave a Comment