ETV News 24
Other

नाली गली योजना में 23.78 लाख का घोटाला

रोहतास

रोहतास प्रखंड की समहुता पंचायत में नाली गोली योजना की जांच की गई. पंचायत में 24 लाख की योजना की स्वीकृति थी जिसमें तहसील 23 लाख 76 हजार डेढ़ वर्ष पहले निकाल लिया गया. लेकिन आज तक योजना में कोई कार्य नहीं हुआ. डीपीआरओ अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जूनियर इंजिनियर, मुखिया, पंचायत सचिव, निर्माण एजेंसी शुभम इंटरप्राइजेज पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. योजना में चेक शुभम इंटरप्राइजेज के नाम पर जारी किया गया. जिला पंचायत राज अधिकारी ने बुधवार को जांच के बाद मामले में कार्रवाई के निर्देश दिया
.ए डी एम ने बताएं कि रोहतास के ही धनसा पंचायत में नल जल योजना की जांच की गई. धनुषा में पायलट प्रोजेक्ट बनाया गया है. योजना में कार्य पूरा हुआ है परंतु गुणवत्ता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई. ग्राम निर्माण कंपनी एचवीएल को नोटिस भेजी जा रही है.

Related posts

स्कूल में चोरी

admin

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस केे संक्रमण सेे उत्पन्न वर्तमान स्थिति एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के कार्यों की गहन समीक्षा की

admin

रोहतास डीएम व एसपी के अच्छे व्यवहार कुशलता के   कारण शहर में हुई शांति

admin

Leave a Comment