ETV News 24
Other

रोहतास डीएम व एसपी के अच्छे व्यवहार कुशलता के   कारण शहर में हुई शांति

सासाराम / बिहार

रोहतास जिला के सासाराम शहर के चैखंडी पथ पर असामाजिक तत्वों ने रोडे़बाजी कर शहर के खुबसुरत, शांति और अच्छे माहौल को बिगाडने की कोशिश की । जिसमें किसी की हताहत होने की खबर नहीे है। नागरिकता कानून के विरोध में बिहार बंद के दौरान जिला राजद कार्यकर्ता शहर के लोहिया चौक से सड़क जाम प्रदर्शन की समाप्ती के बाद आते समय धर्मशाला रोड के गर्ल्स स्कूल के पास जैसे ही पहुंचे उनके जुलूस को पुलिस वालो ने यह समझाने लगे की नारेंबाजी का समय समाप्त हो चुका है
आपलोग खामोश तरीके से अपने अपने घर को जाए । इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस वालो में कुछ बकझक होने लगी । यह देखते ही कुछ प्रदर्शनकारियों ने नाराबाजी करने लगे और देखते ही देखते मामला कुछ गम्भीर होने लगा । लेकिन जिला प्रशासन की चुसती की वजह कर मामला कुछ ही घंटो में शांत हो गया। मामला इतना तुल पकड लिया की प्रदर्शनकारियों के बीच आसमाजिक तत्व घुस गए और पुलिस वालो पर पथराव करने लगे
जब पुलिस बल प्रयोग करना चाही, इसके पहले आसमाजित तत्व वहां से फरार हो गए। हालाकि पुलिस ने रोडेबाजी में संलिप्त लोगो की वीडियों बनायी है। इसी आधार पर उनकी पहचान की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों को दुकाने खोलने के लिए प्रेरित किया
लेकिन डर के मारे दुकानदार दुकाने नहीे खोले । सूचना मिलते ही रोहतास डीएम व पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंच कर काफी प्रेम, व सदभावना पूर्वक प्रदर्शनकारियों को समझा कर मामला को शांत कराया। शहर के मण्डई चौक पर डीएम, एसपी, एडीएम, डीडीसी, एएसपी, अनुमंडल अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारीगण बैठकर एक अच्छा पैगाम देने की पहल की
डीएम , एसपी के इस प्यार भरा व्यवहार को देखकर प्रदर्शनकारियों के बीच एक खुशी का माहौल बना

Related posts

आंगनबाड़ी बहाली में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने,150 सेविका और सहायिका होंगी बर्खास्त

admin

शेखपुरा में जिला प्रशासन द्वारा मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी की जा रही है

admin

ममेरी बहन की शादी समारोह से लौट रहे दो युवक की नहर में गिरने से मौत

ETV NEWS 24

Leave a Comment