ETV News 24
Other

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में एक परीक्षार्थी निष्कासित

सासाराम

रोहतास जिला में कल से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अंतर्गत मैट्रिक की परीक्षा सोमवार से जिले के सभी 51 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा सारी तैयारियां पूरी तरह चुस्त दुरुस्त दिखीं। बोर्ड के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया था तथा परीक्षार्थियों की वीडियो रिकॉर्डिंग एवं डिजिटल फोटोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों को भी मोबाइल ले जाने की मनाही रही।मैट्रिक परीक्षा के लिए सासाराम में 27, डेहरी में 13 एवं बिक्रमगंज में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी नियुक्त रहे जहां परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के साथ जूते मोजे उतरवाकर हीं परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। मैट्रिक परीक्षा के दौरान जिले के कई आला अधिकारी भी एक परीक्षा केंद्र से दूसरी परीक्षा केंद्र का जायजा लेते दिखे। मैट्रिक परीक्षा की प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू हुई जिसके लिए परीक्षार्थियों को परिचय पत्र के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से प्रारंभ हुई।परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जहां प्रथम पाली में 28561 परीक्षार्थियों में से 536 परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे। इस दौरान डेहरी अनुमंडल के एक परीक्षा केंद्र से प्रथम पाली में एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक दूसरी पाली की परीक्षा से संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय के 11 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है मैट्रिक परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रवेश करने से पहले ही पूरी सजगता के साथ हैं चिटपुर जी का अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश कराया यहां तक की परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों के जूते भी उतरवा दिए गए वहीं परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षार्थियों के अभिभावकों का भी काफी हुजूम देखने को मिला मैट्रिक की प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे विज्ञान विषय से शुरू हुई विक्रम अनुमंडल मुख्यालय के कारक परीक्षा केंद्रों पर 6113 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं वहीं परीक्षा शुरू होने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षा हॉल के अंदर प्रतिनियुक्त शिक्षक व दंडाधिकारी को भी कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिए।

Related posts

शराब के साथ ऑटो चालक धराया

admin

बिहार में अब 50 रुपये में मिलेगा प्लेटफार्म टिकट, पटना, आरा, दानापुर समेत 12 स्टेशनों पर बढ़े दाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

admin

बेतिया जिला की खास खबरें,06/01/2020

admin

Leave a Comment