ETV News 24
Other

युवोत्सव के समापन पर बोले अश्वनी चौबे देश का पहला संस्थान बना एनएमसीएच

सासाराम

रोहतास जिले के सासाराम में भारत सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि नारायण चिकित्सा महाविद्यालय देश का पहला ऐसा संस्थान बना है जहां डिजिटल इम्यूनाइजेशन की सेवा प्रारंभ की गई है। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को आयोजित नारायण युवोत्सव 2020 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डिजिटल इम्यूनाइजेशन सेवा के प्रारंभ हो जाने के बाद इस क्षेत्र के एक भी बच्चे टीकाकरण के चक्र से नहीं छूटेंगे ऐसी पुख्ता व्यवस्था की गई है।संस्थान के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने केंद्रीय मंत्री को अस्पताल परिसर का भ्रमण कराया जहां आयुष्मान भारत सेवा एवं अस्पताल की व्यवस्था के प्रति केंद्रीय मंत्री ने काफी संतोष व्यक्त किया है ।केंद्रीय मंत्री ने बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की सुंदर व्यवस्था के लिए अस्पताल प्रशासन को बधाई का पात्र बताया है। केंद्रीय मंत्री ने मरीजों से मिला और उनका हालचाल जाना।नारायण युवोत्सव के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें मुख्य अतिथि एवं संस्थान के अध्यक्ष द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया ।इस अवसर पर गोपाल हंस नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एम एल वर्मा, सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह समेत सभी विद्यालयों के प्राचार्य एवं छात्र उपस्थित थे।

Related posts

डेहरी के यश उपाध्याय बने विश्वविद्यालय के विश्वविद्यलय संयोजक

admin

लिंक फेल रहने से खाताधारी सहित बैंक कर्मी परेसान

admin

“करगहर में आग ने मचाई तबाही, 3 गरीबों का आशियाना जलकर हुआ राख @# Etv News 24”

admin

Leave a Comment