ETV News 24
Other

रोहतास किला पर लगा आदिवासियों का मेला

सासाराम

जिला के रोहतास किला के परिसर में रविवार को 14 वां रोहतासगढ़ तीर्थ मेला लगा। इस मेले में आठ राज्यों के आदिवासियों ने भाग लिया। विभिन्न सूबों से आए आदिवासियों ने अपने पुरखों की धरती को नमन किया। करम के पेड़ के पास लोक विधि से पूजन किया। उसके बाद गायन व नृत्य के कार्यक्रम हुए। पुरुषों व महिलाओं ने परंपरागत वस्त्र पहनकर मानर की धुन पर लोक नृत्य किया। अन्य आदिवासी अपने लोक नृत्य देखकर झूमते रहे मेला में बीडीओ और सीओ दोपहर के बाद पहुंचे। लेकिन, उनकी कोई भागीदारी नहीं ररहे प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने इस मेले की अनदेखी की। हालांकि पूर्व में इस मेले में सूबे के राज्यपाल व कई केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा ले चुके हैं। देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले आदिवासियों का कोई स्वागत, पेयजल व अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराने वाला कोई नहीं था। हालांकि मेला में आए आदिवासी अपने पूजन व लोक नृत्य में मग्न रहे।

Related posts

पीयू छात्र संघ चुनाव 2019 में संयुक्‍त मोर्चा ने किया जनसंपर्क तेज

ETV NEWS 24

पुलिस ने डंडा चटकायी, तो हट गया सब्जी मंडी

admin

शव दफनाने को लेकर हुआ विवाद ,पुलिस ने समझा बुझा कर दफनवाया शव

admin

Leave a Comment