ETV News 24
Other

नप उप चुनाव में 72 प्रतिशत हुआ मतदान

सासाराम

रोहतास जिला के बिक्रमगंज शहर के वार्ड नम्बर नौ में रविवार को हुआ उप चुनाव सुबह सात बजे से संध्या चार बजे तक हुआ मतदान रविवार को बिक्रमगंज नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नम्बर नौ का उप चुनाव कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण हो गया। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर संध्या चार बजे समाप्त हो गया। इस दौरान शहर के नटवार रोड स्थित रामाधार सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक मतदान केंद्र बनाया गया था। जहां कुल 509 पुरुष व 430 महिला कुल 939 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था थी। मतदाता कुल नामित पांच उम्मीदवारों के पक्ष में निष्पक्ष ढंग से मतदान किए। ईवीएम से मतदान किया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विजयंत ने बताया कि मतदान के दौरान महिला मतदाताओ ने 71 प्रतिशत व पुरुष मतदाताओ ने 72 प्रतिशत कुल 72 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 287 महिला व 362 पुरुष कुल 649 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
सुरक्षा की थी पुख्ता व्यवस्था मतदान के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों के अलावे स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बलो कि प्रतिनियुक्ति की गई थी। इसके अलावे पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट व जोनल दंडाधिकारी तैनात थे।
प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य रविवार को संध्या चार बजे ईवीएम में बंद हो गया। इस कारण उनकी सांसें अटकी नजर आयीं। प्रत्याशी अपने समर्थकों से हार-जीत का गुणा-भाग करने में जुट गए। विदित हो कि नप उप चुनाव में कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमाइश कर रहे हैं।

Related posts

जब्त कार केसरिया के पर्यटक भवन में कैसे पहुंची, जब्त कार का उपयोग करते हैं पदाधिकारी

ETV NEWS 24

शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से शिक्षण ब्यवस्था ठप

admin

पूर्व लोकसभा सपा प्रत्याशी शकील अहमद क कहना सिलसिला लांकडाउन के समाप्त होने तक चलता रहेंगा

admin

Leave a Comment