ETV News 24
Other

पूर्व लोकसभा सपा प्रत्याशी शकील अहमद क कहना सिलसिला लांकडाउन के समाप्त होने तक चलता रहेंगा

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – (etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – मुश्किल दौर से बहुत जल्द हमारा मुल्क उबर जाएगा कोविड19: कोरोना वायरस की भयावह से हालात आज जरूर बिगड़े हैं । लेकिन हमारी आपसी सूझबूझ और शासन,प्रशासन के प्रयास से स्थिति पर बहुत जल्द काबू पा लेगें ये बात पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद जरूरतमंदों को रोजमर्रा के सामान वितरित करते हुए अपने रवानिया पूरब NH731 पेट्रोल पंप पर कही उन्होने कहाकि प्रतिदिन दो सौ से पांच सौ जरूरतमंदों तक राशन के साथ ही अन्य आवश्यक सामानों को पहुचाने का लक्ष्य रखा हैं ।उन्होने बताया की आज अभीतक दौ सौ से अधिक जरूरतमंदों को तैयार राशन बैग दिया जा चुका हैं ।श्री अहमद ने बताया की बैग में चावल,आटा,दाल,प्याज,तेल,साबुन,नमक,मसाला के अलावा बिस्कुट व बच्चों के लिए कुछ सामान दियें जा चुकें हैं ।उन्होने बताया की वितरण कार्य में कसीर अहमद,वस्सन खान,सैयद इस्तिखार उर्फ नागर,अख़लाक़ असगर आदि लोग लगें हुए हैं ।खासकर मेरे भाई कसीर अहमद अपने साथियों के साथ आसपास के गांवो में तैयार आवश्यक वस्तुओं का बैग पहुचाने का काम कर रहें हैं । पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने कहाकि इससे सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीणों को जागरूक करने का हो रहा हैं ।वितरण के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंस और घरों में रहने के लिए भी बताया जा रहा हैं ।श्री अहमद ने कहाकि जरूरतमंदों को लांकडाउन तक आवश्यक वस्तुएँ पहुचाने का काम होता रहेंगा ।किसी भी जरूरतमंद को खाद्य सामाग्री की जरूरत हैं। तो उसके लिए चौबीस घंटे मै हाजिर हूँ ।प्रशासन को भी जहाँ मेरी जरूरत हो मै अपने संसाधनों के साथ तैयार हूँ ।

Related posts

कैब/ एमआरसी के खिलाफ 19 दिसंबर बिहार बंद को लेकर माले का कैडर कंवेंशन संपन्न,18 दिसंबर को हास्पिटल चौक से 4 बजे से मशाल जुलूस- सुरेंद्र

admin

बाइक सवार दो भाइयों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत दूसरा गंभीर

ETV NEWS 24

ट्रेन के ठहराव को ले हसन बाजार हाल्ट पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

admin

Leave a Comment