ETV News 24
Other

शिक्षकों ने अनिश्चित हड़ताल पर जाने के लिए लिया निर्णय

सासाराम–जिला के पानिया रौजा स्थिति परिसर शनिवार के न्याय मोर्चा जिला इकाई रोहतास की कार्यकारणी की बैठक संयोजक देवेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में हुई, जिस बैठक का संचालन जिला सचिव संतोष कुमार सिंह ने किया।इस बैठक में बिहार राज्य संर्घष -समन्वय समिति के द्वारा पारित आदेक के आलोक में दिनांक 17फरवरी से अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया।इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर उत्क्रमित उच्च विधालयों और राजकिय कृत विधालयों के शिक्षकों का सातवें वेतन निर्धारण से संबंधित सेवा पुस्तिका संधारण के लिए डीईओ कार्यालय सासाराम से एक सप्ताह के अंदर वेतन निर्धारण कराकर संबंधित विधालयों को विपरीत करने का निर्णय लिया गया।हड़ताल में अधिक से अधिक शिक्षक भाग ले ,इसके लिए कार्यकारिणी के सदस्यों को शहन सम्पर्क कर लोगों को उत्साहित करने तथा तकनीक बिंदुओं पर समाधान करने का निर्णय लिया गया।मौके पर शिक्षक रंजन कुमार प्रसाद,रमेश कुमार सिंह,शनि कुमार, अश्विनी कुमार सिंह, सुनिल राम ज्वाला प्रसाद,हरिद्वार सिंह, शाहिद अनवर,विजय कुमार जोशी,राजेश कुमार,सर्वेन्द्र नाथ तिवारी,अरूण कुमार पाठक,धनन्जय पांडेय,राजाबाबू, कुंदन सिंह,अभिषेक कुमार,भुषण सिंह,अजय कुमार पाठक,आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Related posts

इंटर विज्ञान के रिजल्ट में रहा विधा एजुकेशन का जलवा

admin

शिवसागर से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मोहन सिंह ने किया नामांकन, लड़ाई दिलचस्प

ETV NEWS 24

गैंगरेप के विरोध मे कैङींल मार्च

ETV NEWS 24

Leave a Comment