ETV News 24
Other

इंटर विज्ञान के रिजल्ट में रहा विधा एजुकेशन का जलवा

मसौढ़ी से नीरज कुमार कि रिपोर्ट

मसौढ़ी में कोरोना वायरस के दहशत के बीच बिहार विधालय परिक्षा समिति के द्वारा इंटर विज्ञान का रिजल्ट खुशियों का माहौल लाया इस रिजल्ट में विधा एजुकेशन का रिजल्ट ऐतिहासिक रहा।विधा एजुकेशन के प्रबंधक निदेशक राहुल चंन्द्रा ने बताया कि इस वर्ष 400के अधिक अंक लाने वाले 200 से अधिक विद्यार्थी विधा एजुकेशन से है। शशि राज ने 500 अंको के परिक्षा में 456 पर्याप्त किया। रिजल्ट से पूर्व शशि राज को जांच के लिए बिहार विधालय परिक्षा समिति ने बुलाया था। शिखा कुमारी के गणित में 100 में 99 अंक प्राप्त किया और इसका विधा एजुकेशन के गणित शिक्षक आशुतोष आंनद को दिया। लक्ष्मी भारती को कुल 436 अंक प्राप्त किया। तथा अपने सफलता का विधा एजुकेशन के शिक्षक सत्र श्रेया माता नूतन भारती पिता पंकज कुमार के साथ नाना रामचन्द्र सिंह नानि विधा देवी को दिया। धर्मेन्द्र कुमार ने 436 , त्रिभुवन कुमार ने 445 अंक गौतम कुमार 400 अंक,आकाश कुमार कुमार 405 अंक , सन्नी कुमार 425 अंक, अंकित कुमार 431 अंक, ऋषि राज गुप्ता,420अंक,पवन कुमार 426 अंक,शिला कुमारी ने 427, ब्यूटी कुमारी 427 अंक, टिवंकल शर्मा ने 414 अंक के साथ सैकड़ों विधार्थो ने 80 प्रतिशत में अधिक अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक राहुल चंन्द्रा,डा अफोरज आलम, सतेन्द्र कुमार, आशुतोष आंनद,ऐस ऐस मनी सहित सभी शिक्षकों ने एक दूसरे को बधाई दिए।

Related posts

गया से चोरी हुआ ट्रक डेहरी से बरामद

admin

सी, ए, ए – एन,पी, आर एवं एन आर सी के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना का दूसरा दिन

admin

कमालपुर में धूमधाम से मनाई गई  जगदेव प्रसाद की 98 वीं जयंती

admin

Leave a Comment