
करगहर/सासाराम/बिहार
वीर भगत सिंह क्लब करगहर द्वारा आज मोहनिया और हैदराबाद गैंगरेप विरोध में कैङिल मार्च निकाला गया जिसका नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष इन्द्रजीत कुमार गुप्ता ने किया।
पुरे बाजार का भ्रमण करते हुए क्लब के द्वारा बिहार पुलिस महानिदेशक को करगहर थानाधयक्ष के जरिए ज्ञापन सौपा गया।
जिसमे सैकङो कि संख्या मे युवाओ ने भाग लिया जिसमे दिपक सोनी अरविन्द गुप्ता कपिल सोनी धर्मवीर सोनी शैलेन्द्र गुप्ता प्रदिप गुप्ता रमेश गुप्ता दिलिप सोनी संतोष गुप्ता भोला कुमार रवी सोनी निरंजन तिवारी गुङङु कुमार शिवशंकर गुप्ता धर्मेद्र गुप्ता नितिश कुमार सहित बाजार मे आम जन ने भाग लिया।