ETV News 24
Other

शिवसागर से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मोहन सिंह ने किया नामांकन, लड़ाई दिलचस्प


सासाराम/बिहार
सासाराम के शिवसागर प्रखंड के शिवसागर पंचायत से गिरधारिया निवासी मोहन सिंह ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। इस बार 2 प्रतिद्वंदी चुनाव मैदान में है।प्रदीप सिंह ने पहले ही नामांकन कर दिया है ।मोहन सिंह के चुनाव में कूदने से लड़ाई दिलचस्प हो गई है ।हालांकि वे अध्यक्ष भी रह चुके हैं। काफी अनुभवी प्रत्याशी और उनके नामांकन करने से पंचायत में चर्चा का विषय बना हुआ है। समर्थक पूरे उत्साह से भरे हैं। रजीत शर्मा सुमन यादव आदि ने कहा कि लड़ाई दिलचस्प होगी।प्रतिद्वंदी की बेचैनी बढ़ गई है। हालांकि इस चुनाव में समर्थक से ज्यादा वोटरो की चिंता ज्यादा रहती है। इसलिए कि जो सदस्य पैक्स में अपना नाम डलवाए हैं वहीं इसमें वोट दे सकते हैं। प्रदीप सिंह भी लगातार दो बार पैक्स अध्यक्ष रह चुके हैं। पैक्स सदस्यों यानी कि वोटरों से मिलने का प्रत्याशी का सिलसिला जारी है।मनाने मे लगे हुए हैं अपने तरफ आकर्षित कर रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा वोट मिल सके और चुनाव जीत सके।

Related posts

गोड्डा ललमटिया के असमाजिक तत्व सुदामा सिंह व अन्य चार- पांच लोगों ने पत्रकारों पर किया जानलेवा हमला- कैमरा व मोबाइल को किया क्षतिग्रस्त

admin

पवन सिंह स्टारर पवन पुत्र का फर्स्ट लुक लांच, होली पर रिलीज की तैयारी

ETV NEWS 24

कौन बनेगा ‘बीस रुपया पति’ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

admin

Leave a Comment