ETV News 24
Other

भाकपा माले द्वारा मंगलवार आयोजित बैठक में सीएए ,एनआरसी ,एवं एनपीआर, के विरुद्ध चर्चा की गई

टिकारी/बिहार

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

क्षेत्र के बुढ़बा महादेव स्थान के प्रांगण में भाकपा माले द्वारा मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 7 फरवरी को सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरुद्ध टिकारी में आयोजित धरना, साथ ही 10 फरवरी को अंचल कार्यालय पर एकदिवसीय धरना एवं आगामी 25 फरवरी को विधानसभा मार्च आंदोलन व कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। कन्वेंशन को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के सवाल पर देश भर में जारी आंदोलन को तेज कर ही देश के संविधान व लोकतंत्र की रक्षा संभव है। संविधान की मूल प्रस्तावना को ताक पर रखकर साम्प्रदायिक असंवैधानिक फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि भाकपा माले देश मे चल रही आंदोलनो की साक्षी शहादत साझी विरासत की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आगामी 25 फरवरी को बिहार विधान सभा मार्च को सफल बनाने का आह्वान किया। आयोजित कन्वेंशन को प्रखंड सह जिला कमिटी सदस्य रोहन यादव, शिव प्रसाद गुप्ता, मो खुर्शीद, सखिचन्द मांझी, सिद्धि यादव आदि कई लोगों ने संबोधित किया। कन्वेंशन का संचालन तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल के सदस्य विनोद पासवान, कमलेश सिंह और सुरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया।

Related posts

दुष्कर्म में असफल होने पर  युवती को लगाया आग ,अस्पताल में भर्ती

ETV NEWS 24

सदर अस्पताल में गरीब मरीजों को नहीं मिल रहा कम्बल

admin

संत पॉल स्कूल के छात्रों का मैथ्स पर इनोटिव माडल नेशनल लेबल के लिए चयनित

ETV NEWS 24

Leave a Comment