सासाराम/बिहार
सीबीएसई का रीजनल लेवल साइंस एग्जीबिशन बिहार और झारखंड का आयोजन पटना के ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय 23 जून 24 नवंबर को संपन्न हुआ। जिसमें संत पॉल स्कूल के आठवीं के 4 छात्रों ने मैथ साइंस पर अपने इनोटिव मॉडल को प्रदर्शित किया। मैथ्स पर मयंक प्रकाश और अमन गणित के माध्यम से महामारी का सही-सही विश्लेषण करके बताया कि महामारी से कितने लोगों को बचाया जा सकता है। बिहार और झारखंड में मैथ्स विषय पर मयंक प्रकाश व अमन कुमार का नवीन विचारों पर आधारित आधारित इनोटिव माडल बिहार और झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।सीबीएसई के नेशनल लेवल पर छात्रों का चयन होने से चेयरमैन डॉक्टर एसपी वर्मा प्रबंधक रोहित वर्मा सचिव वीणा वर्मा प्रिंसिपल आराधना वर्मा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं हर्ष व्यक्त किया है।