ETV News 24
Other

मंगलवार को इंटर मीडिएट के परीक्षार्थियों को कड़ी जाँच के बाद केंद्र में प्रवेश कराया गया

टिकारी/बिहार

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

मंगलवार को इंटर मीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन टिकारी के 4 परीक्षा केंद्रों पर दोनो पालियों में कुल 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमे प्रथम पाली में भौतिकी विषय मे 20 वही दूसरी पाली में इतिहास विषय मे 17 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि प्रथम पाली भौतिकी में 1171 एवं दूसरी पाली में इतिहास विषय में 839 छात्राएं उपस्थित हुए। मॉडल परीक्षा केंद्र टिकारी राज इंटर स्कूल में परीक्षार्थियों को कड़ी जांच परीक्षण के बाद केंद्र में प्रवेश कराया गया।साथ ही इस दौरान परीक्षार्थियों के स्वागत के लिए विद्यालय के प्रभारी प्रधानचार्य के नेतृत्व में शिक्षक और महिला वीक्षक मुस्तैद दिखे।

Related posts

बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ की बैठक आयोजित

admin

हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल कर प्राप्त करें कोरोना से बचाव और इससे जुड़ी जानकारी:- उपायुक्त…

admin

लॉक डाउन से कृषि कार्य नहीं होगा प्रभावित

admin

Leave a Comment