ETV News 24
Other

बैंकों की सुरक्षा करेंगे ट्रेंड होमगार्ड

सासाराम

रोहतास जिला में अब होमगार्ड के चुनिदा जवान अब बैंकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे होमगार्ड के विशेष सुरक्षा दल के 55 जवानों को रोहतास जिला के विभिन्न बैंकों में तैनाती के लिए प्रतिनियुक्त किया गया इन्हें एसएलआर जैसी राइफल भी दी गई हैं इनकी तैनाती चेस्ट करेंसी वाले बैंक शाखाओं में की जाएगी जिन बैंक शाखाओं में कई बैंकों के पैसे रखे जाते हैं, उसे करेंसी चेस्ट शाखा कहा जाता है बैंक ड्यूटी में होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति अबतक जिला स्तर से होती थी पिछले दिनों डीजी होमगार्ड और आरबीआइ के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद एकीकृत तरीके से इनकी प्रतिनियुक्ति का निर्णय किया था इसके तहत विशेष सुरक्षा दल में शामिल होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति बैंकों में की गई इस संबंध में गृह रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने बताया कि बैंक सुरक्षा बटालियन से प्रारंभ किए गए बैंक के कर्तव्यों पर प्रतिनियुक्त केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिहटा से अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण प्राप्त गृह रक्षकों की बैंकों की सुरक्षा में तैनाती की जा रही है। महानिदेशक, महासमादेष्टा गृहरक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं बिहार पटना के आदेश के आलोक में रोहतास जिला में जिला समादेष्टा द्वारा 55 गृहरक्षकों को रोहतास के भारतीय स्टेट बैंक डेहरी, बैंक ऑफ इंडिया डेहरी, पंजाब नेशनल बैंक सासाराम, भारतीय स्टेट बैंक बिक्रमगंज सहित अन्य जगहों पर सोमवार से प्रतिनियुक्त किया जाएगा मौके पर होमगार्ड के पूर्व जिलाध्यक्ष सुजीत पांडेय ने तारबंगला अंसारी भवन के समीप अन्य जिला से आए हुए जवानों का भौतिक रूप से मिलान किया

Related posts

दिनारा में दिव्यांगता परीक्षण शिविर में पहुंचे लोगों की गई जाँच ,मिलेगें कृत्रिम सहायक उपकरण

admin

बढ़ते अपराध और बलात्कार के खिलाफ जाप छात्र परिषद ने नीतीश कुमार का पुतला फूंका

ETV NEWS 24

कैमुर प्लेस क्लब के अध्यक्ष बने इंद्रदेव सिंह ‘गुड्डू’

ETV NEWS 24

Leave a Comment