
भोजपुर से सुभम सिन्हा की रिपोर्ट
बिहार में आये दिनों अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा।आये दिन अपराधी लूट, गोलीबारी, बलात्कार जैसे घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जा रहे है। बिहार में बढ़ते अपराध और बलात्कार के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के छात्र इकाई ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।पुतला दहन से पहले एक सभा रखा गया।जिसकी अध्यक्षता विवि अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा तथा संचालन छात्र जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने किया। इस दौरान जाप के युवा प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध और बलात्कार का मुख्य रूप से जिम्मेदार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। अगर बढ़ते अपराध और बलात्कार के खिलाफ सरकार सख्त कदम नहीं उठाती, तो जिला में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं विवि अध्यक्ष सुजित का कहना है कि बिहार में लगातार हत्या, बलात्कार हो रहा है, बक्सर, और हैदराबाद की घटना दिल दहलाने वाली है. इसमें सरकार के साथ-साथ आम जनता को भी आगे आना चाहिए। जाप नेताओं सह छात्र नेताओं ने नीतीश कुमार के इस्तीफे देने की नारे लगाये। मौके पर आशीष रंजन, धीरज पांडेय, आतिश कुमार, सोनू कुमार, यश राज, रजनीश यादव, अनूप कुमार, दीपक यादव, राजवीर यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजुद थे।