ETV News 24
Other

भ्रष्टाचार की आवाज उठा रहे सपा युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्तिकेय राणा

देवबंद/उत्तर प्रदेश

देवबंद से मुजक्किर अहमद की रिपोर्ट

देवबंद विधान सभा क्षेत्र के रामपुर मनिहारान तहसील में जुड़े गांव में जमीनी विवाद को लेकर हो रहे भ्रष्टाचार की आवाज उठा रहे सपा युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्तिकेय राणा ने उन पर एससी/एसटी के तहत तीन दिनों बाद हो रही कार्रवाई भाजपा सरकार की छवि बचाने के लिए की जा रही है। बुधवार को मजनूवाला रोड़ स्थित एक प्रतिष्ठान में राणा ने कहा कि डीएम ने वायरल वीडियो के आधार पर जब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करदी है तो अब वह किसके दबाव में उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। उन्हेंने कहा कि वह प्रकरण को लेकर अब शांत नहीं होंगे और सड़कों पर उतर आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। हालांकि कार्तिकेय राणा ने कहा कि एसडीएम देवबंद और एसडीएम रामपुर मनिहारान उनसे प्रकरण को तूल ना देने को संपर्क कर रहे हैं। लेकिन वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाले हैं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके या कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा होगा तो वह हजारों की भीड़ के साथ गिरफ्तारी देने पहुंचेगे। कार्तिकेय राणा ने देवबंद विधायक पर सरकारी भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ग्रामीणो के हक की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। राणा ने कहा कि वह क्षेत्रवासियों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे

Related posts

महिला के साथ मारपीट कर 20 हजार रुपया छीना नरकटियागंज

ETV NEWS 24

रात के अंधेरे में पहुँची खाद्य सामाग्री,जरूरतमंदों ने हांथ ऊठा कर दिया दुवाएँ समाजसेवी पप्पू रिजवान ने रात के अंधेरे में भेजा तीन गांव में खाद्य सामाग्री इस्लामगंज,राम नगर बनकट,व छतौना में पहुँची राशन से भरी गाडियाँ

admin

हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटा पेट्रोल पंप कर्मी से लाखों रुपये

admin

Leave a Comment