ETV News 24
Other

बूचड़खाना ध्वस्त करने गई पुलिस पर पथराव


रोहतास/बिहार
शहर से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुरादाबाद में एक बूचड़खाना को ध्वस्त करने गई पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की गई ।जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पहले तो कुछ ही संख्या में पुलिस वहां पहुंची थी। लेकिन जैसे ही बूचड़खाना के पास पुलिस पहुंची अंदर से घर में दरवाजा बंद कर दिया गया और छत पर से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया गया। जिससे अफरातफरी मच गई और पुलिस बल के कुछ जवान घायल हो गए। ऐसी स्थिति में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई ।ए एसपी हृदयकांत और उपस्थित थे मौजूद थे फिर भी स्थिति कंट्रोल में नहीं किया जा सका। सिर्फ और सिर्फ महिलाएं पत्थर फेक रही थी।पुरुषों बाहर भाग गए थे और दूर से तमाशा देख रहे थे। महिलाओं को काफी समझाया लेकिन फिर भी वे नहीं मानी। पत्थरबाजी करती रही। मौका देख महिला पुलिस की भी तैनाती कर दी गई ।पुलिस को सूचना मिली थी कि बूचड़खाना के पास अवैध रूप से ट्रकों से वसूली की जा रही है। जिस कारण पुलिस उसे ध्वस्त करने के लिए वहां पहुंची थी एसपी ने बताया कि चिन्हित लोगों पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

नीली क्रांति से बढ़ेगी किसानों की आय- नीरज

admin

भय मुक्त चुनाव अकेली कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध डीएम रोहतास

ETV NEWS 24

फुलवारी शरीफ से जुड़े हैं मसौढ़ी की महिला के तार है

admin

Leave a Comment