ETV News 24
Other

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन

सासाराम

रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड के शिवसागर ग्राम में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया यह आयोजन महिला विकास निगम बिहार सरकार एवं जन सहभागी विकास केंद्र के तत्वाधान में किया गया
इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा गीत और नाटक के माध्यम से दहेज एवं बाल विवाह के दुष्परिणाम को बड़े ही मार्मिक रूप से दिखाया गया मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ केडी सिंह उपस्थित थे उन्होंने लोगों से महिलाओं के अस्तित्व को सम्मान देने की अपील की और साथ-साथ समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने की भी बात की इस नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व महेंद्र सिंह के द्वारा किया गया
इस आयोजन में मौजूद कलाकारों में तारा बाबू , कशिश कुमारी , श्वेता कुमारी , रानी कुमारी , अयोध्या राम , धर्मेंद्र पासवान , राजीव कुमार , जितेंद्र कुमार , विशाल कुमार , प्रकाश कुमार इत्यादि ने अपने अभिनय से लोगों को बहुत प्रभावित किया
सैकड़ों ग्रामीणों ने दहेज न लेने और न देने बात कही ग्रामीणों ने दहेज लेनदेन वाले विवाह में शामिल न होने की शपथ ली | इस कार्यक्रम की मॉनिटरीग जन सहभागी विकास केंद्र रांची के अंगद कुमार के द्वारा की गई | उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा रोहतास जिले में गत 21 जनवरी से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जो जिला के गांव गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है

Related posts

बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में महिला समेत दो जख्मी

ETV NEWS 24

चेनारी में आलू 30 तो चीनी बिक रहा 50 रूपए किलो

admin

सीयूएसबी में क्रिएटिव राइटिंग पर कार्यशाला का आयोजन

admin

Leave a Comment