ETV News 24
Other

कैमुर प्लेस क्लब के अध्यक्ष बने इंद्रदेव सिंह ‘गुड्डू’

जीपी सोनी (कैमुर)

कैमुर के भभुआ नगर स्थित ग्रीन पार्क में प्रेस क्लब कैमुर की बैठक वरिष्ठ पत्रकार बागेश्वरी प्रसाद द्विवेदी उर्फ बाबा जी की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिस का संचालन प्रसून मिश्रा ने किया। कैमुर में प्रेस की मजबूती एवं सार्थक विकास के उद्देश्य से हुई इस बैठक में जिले के प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया से जुड़े हर पत्रकार मौजूद रहे,बैठक में सर्वसम्मति से इंद्रदेव सिंह उर्फ "गुड्डू" को प्रेस क्लब कैमुर का अध्यक्ष चुना गया, उपाध्यक्ष पद के लिए आनंद कुमार सिंह उर्फ़ "मन्नू" तथा श्यामसुंदर पांडे,सचिव मनीष कुमार पांडेय, संयुक्त सचिव अरशद रजा, राजेश कुमार लहरी तथा बृजेश दुबे,कोषाध्यक्ष मुकुल जायसवाल एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार चुने गए।बैठक से पूर्व दिल्ली की एक बिल्डिंग में 43 मजदुरों की हुई दर्दनाक मौत पर शोक सभा भी आयोजित की गई।

Related posts

पहुँचे श्रमिकों को उनके जिलों में पहुँचाने के लिए लगाई गई बसे

admin

सर्जरी में भर्ती लावारिस मरीज का शव कचड़े में मिला

ETV NEWS 24

सोने-चांदी की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

admin

Leave a Comment