ETV News 24
Other

सोमवार से आयोजित होनेवाली इंनटर मीडिएट की परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली इंटर मीडिएट की परीक्षा सोमवार से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर टिकारी में चार केन्द्र बनाये गये है। सभी चारो केंद्र पर 3 हजार 349 महिला परीक्षार्थी शामिल होंगी। अनुमण्डल के सभी चार प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालय की छात्राएं परीक्षा में सम्मलित होंगी। टिकारी स्थित राज इंटर स्कूल, ठाकुर मुनेश्वर सिंह विद्यालय, प्रकाश विद्या मंदिर एवं सत्येन्द्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाये गये है। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्र के सौ मीटर के चतुर्दिक क्षेत्र में परीक्षा अवधि तक धारा 144 लागू रहेगी। सभी चार परीक्षा केंद्रों पर कला संकाय के 2 हजार 296 परीक्षार्थी, विज्ञान संकाय के 1197 एवं वाणिज्य संकाय के 3 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकारी राज इंटर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दौलत प्रसाद को, प्रकाश विद्या मंदिर के प्रभारी प्राचार्य ……. को, ठाकुर मुनेश्वर नाथ सिंह उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल द्विवेदी को व एसएनएस कॉलेज टिकारी में सर्वोदय उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मो अबरार आलम को केंद्राधीक्षक बनाया गया है।

परीक्षा केंद्र कला संकाय विज्ञान संकाय वाणिज्य संकाय
टीएमएनएस 925 495 0
एसएनएस कॉलेज 287 173 0
राज इंटर स्कूल 742 382 3
पीवीएम 195

Related posts

बेतिया की खास खबरें,15/12/2019

admin

दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प

admin

नक्सली सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी ,श्रवण उरांव के घर पुलिस ने की कुर्की

admin

Leave a Comment