ETV News 24
Other

दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प

सासाराम

रोहतास जिला के कोचस थाना क्षेत्र के राजनडीह गांव में दो पक्षों के बीच हुई रविवार को हिंसक झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें चिकित्सकों ने पांच की हालत चिंताजनक देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजय सिंह व भानू प्रताप सिंह पूर्व की रंजिश को ले आपस में भिड़ गए। मामला पूर्व से दोनों पक्षों में चला आ रहा था। जमीनी विवाद व पूर्व रंजिश में दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं होने के साथ लाठी डंडे चलाने लगे। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। घायलों में कमला देवी, लालमुनी देवी, शेषनाथ सिंह, रोहित कुमार, राजकुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, रवि कुमार, मंटू कुमार, राजेंद्र सिंह आदि शामिल हैं। वहीं संजय सिंह, भानू सिंह, रामाश्रय सिंह, कमलेश, उपेंद्र आदि की हालत गंभीर होने पर उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया है। थाना में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है। मामले को दर्ज कर पुलिस तहकीकात करने में जुट गई है।

Related posts

डीआरडीए सभागार में जिला परिषद की बैठक हुई

admin

“सासाराम में कोरोना का एक पॉज़िटिव मरीज मिला @# Etv News 24”

admin

खनन और परिवहन से सरकार को हो रही है राजस्व की क्षति

ETV NEWS 24

Leave a Comment