ETV News 24
Other

समस्तीपुर के दलसिंहसराय में लूट की वारदात का हुआ उद्भेदन

समस्तीपुर/बिहार

दलसिंहसराय के पगड़ा एवं विद्यापतिनगर में घटित अपराध की घटनाओं में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान हेतु एक टीम गठित की गई थी।
यह जानकारी पत्रकारों को थाना परिसर में देते हुए पुलिस कप्तान विकास बर्मन ने बताया कि चुनौती पूर्ण कांड के उदभेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेत्तृत्व में टीम गठित की गई जिसे सफलता मिली, टीम के सदस्यों द्वारा आसूचना का संग्रह कर लोदीपुर का गौतमकुमार को कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ उसकी तलाशी ली गयी तो लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ तथा उससे पूछताछ करने पर उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर अन्य डकैती के अलावा कई थानों में अपराध करने की बात बताई। जिसके आधार पर गौतम समेत 6 अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें केवटा का लालू चौधरी, चंदचौर का शुभम कुमार चौधरी, फुलवरिया थाना का कुंदन कुमार,लोदीपुर का नवल किशोर झा,एवं मंशुर चक का अरुण कुमार शामिल है। अपराधकर्मियों के पास से एक लोडेड पिस्तौल,लूटा गया 1 बाईक , कांड में प्रयुक्त मोटर साईकिल 2, कांड में लूटा गया जेवरात, मोबाइल एवं 1 चोरी की मोटर साईकिल शामिल है। अपराधकर्मियों पर अन्य थानों में भी मामला दर्ज है गिरफ्तारी हेतु गठित टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार के अलावे पुनि प्रवीण कुमार मिश्र,पुअनि शिवजी पासवान,शम्भू नाथ सिंह,प्रेम प्रकाश आर्य,सअनि राकेश कुमार,सुनील कुमार राय,राकेश दुबे सहित अनुमंडल के अन्य थानों के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।

Related posts

जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांट रहे कई समाज सेवी।

admin

बिक्रमगंज में ट्रेन से कटकर 38 वर्षीय युवक की हुई मौत

admin

बिहार में लोक आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर, तैयारियों का जायजा लेने निकले, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी

ETV NEWS 24

Leave a Comment