ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

खलिहान से धान की चोरी करते दो चोरों को किसानों ने रंगे हाथ पकड़ा

करगहर रोहतास

बड़हरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी गांव में सोमवार को खलिहान में रखे धान की चोरी कर रहे दो चोरों को किसानों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
इसकी जानकारी देते हुए
ओपी प्रभारी जितेंद्र पंडित ने बताया कि अकोढ़ी निवासी किसान रितेश राय की धान की फसल हार्वेस्टिंग के बाद खलिहान में रखा जा रहा था । किसान ट्रैक्टर से खेतों की ओर धान लोड करने गया था । खलिहान में किसी को न पाकर उसी गांव के बबलू कुमार तथा पिंटू कुमार किसान के खलिहान में पहुंच गए और खाली बोरों में धान को भरकर ले जाने लगे ।जिसे देख समीप के खलिहान में रखवाली कर रहे अन्य किसानों ने शोर मचाया । जिसे सुनकर वे दोनों भागने लगे । लेकिन ग्रामीणों ने दोनों का पीछा कर उन्हें धर दबोचा । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया । इस संबंध में किसान द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के आलोक में पुलिस कार्रवाई कर रही है ।

Related posts

नई शिक्षा नीति 2020 के जरिए शिक्षा पर कब्जा करना चाहती है भाजपा सरकार – सवीर

ETV News 24

स्थानीय विधायक द्वारा विधानसभा में सवाल उठाने पर भी सड़क नहीं बनने पर विधानसभा याचिका समिति में शिकायत दर्ज- सुरेंद्र

ETV News 24

बुजुर्गों की सेवा करना ही दुनिया का सबसे बड़ा पुनीत कार्य : उपेंद्र

ETV News 24

Leave a Comment