ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

चकनूर मे डी पी एस के पास बाल पूर्वक हथियार के बाल पर जमीन का घेराबंदी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुफ्फसिल थानान्तर्गत ग्राम-दादपुर चकनूर स्थित दिल्ली
पब्लिक स्कूल के पास बल पूर्वक घेराबंदी करवा रहे चार अभियुक्तों 01. वीरचन्द्र राय उर्फ वीरू 02 मो० मन्नी 03. निखिल कुमार 04. नितीश कुमार को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 01 देशी पिस्टल, 14 जिन्दा कारतूस तथा 03 मोबाईल फोन बरामद।

घटना18.12.2023 को पु०अ०नि० मुकेश कुमार, मुफ्फसिल थाना रिजर्व

गार्ड के साथ सरकारी वाहन से गश्ती कर रहे थे इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 01. वीरचन्द्र राय उर्फ वीरू, पे०-राम विलाश राय, सा०-दादपुर चकनूर, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर अपने कुछ साथियों के साथ अवैध हथियार से लैश होकर दादपुर चकनूर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से सटे जमीन को अपने साथियों का जमा होकर बलपूर्वक जबरदस्ती घेराबंदी करवा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी महोदय को सूचित करते हुए पु०अ०नि० मुकेश कुमार साथ सशस्त्र बल पुलिस वाहन से दादपुर चकनूर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास पहुँचे। पुलिस गाड़ी को देखकर बाउन्ड्री वॉल करा रहे लोग दिल्ली पब्लिक स्कूल के अन्दर एवं मजदूर किस्म के लोग चौर की तरफ भाग निकले। दिल्ली पब्लिक स्कूल के अन्दर भागे लोगों का पिछा पु०अ०नि० मुकेश कुमार द्वारा सशस्त्र बल के साथ किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के अन्दर भागे चार व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर नाम/पता पूछने पर पकड़े गये चारों व्यक्तियों ने क्रमशः अपना-अपना नाम 01. वीरचन्द्र राय उर्फ वीरू, पे०-राम विलाश राय, 02. मो० मन्नी, पे०-मो० अलाउद्दीन दोनों सा०-दादपुर चकनूर, 03. निखिल कुमार, पे०-राजेश कुमार पासवान, सा०-न्यू कॉलोनी धरमपुर, वार्ड नं0-05, तीनों थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर 04. नितीश कुमार, पे०-दिलीप पासवान, सा०- धरमपुर, वार्ड नं0-27, थाना-नगर, जिला-समस्तीपुर बताया। पुलिस अभिरक्षा में लिये गये चारों व्यक्तियों का तलाशी लेने पर 01 देशी पिस्टल, 14 जिन्दा कारतूस तथा 03 मोबाईल फोन बरामद हुआ जिस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-536/23, दिनांक-18.12.2023, धारा-25(1-बी) ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

गिरफ़्तार अपराधी

वीरचन्द्र राय उर्फ वीरू, पे०-राम विलाश राय, दादपुर चकनूर, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर
मो० मन्नी, पे०-मो० अलाउद्दीन दोनों सा०-दादपुर चकनूर, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर
निखिल कुमार, पे० राजेश कुमार पासवान, सा०-न्यू कॉलोनी धरमपुर, वार्ड नं0-05, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर
नितीश कुमार, पे०-दिलीप पासवान, सा० धरमपुर, वार्ड नं0-27, थाना-नगर, जिला-समस्तीपुर।
बरामदगी:-

देशी पिस्टल
01 (एक)
गोली-
14 (चौदह)
मोबाइल फोन-
03 (तीन)
छापेमारी दल में शामिल सदस्य:-
पु०नि० सुरेन्द्र सिंह, मुफ्फसिल थाना।
पु०अ०नि० मुकेश कुमार, मुफ्फसिल थाना।
पु०अ०नि० वत्स राहुलराज हंस, मुफ्फसिल थाना।
स०अ०नि० रंजीत कुमार, मुफ्फसिल थाना।
अन्य मुफ्फसिल थाना रिजर्व गार्ड के सिपाही।

Related posts

चकमेहसी मंडल में कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम सुना

ETV News 24

सत्ता से बाहर होते ही भाजपा का मानसिक संतुलन बिगड़ा ! विजय चौधरी

ETV News 24

पशु आहार के दाम आकाश छूने को लेकर पशुपालकों में आक्रोश

ETV News 24

Leave a Comment