ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

मीटर नही लगवाने वाले उपभोक्ताओं की कटेगी बिजली, बैठक में दिए गए निर्देश

बिक्रमगंज/रोहतास। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज कार्यालय में मीटर अधिष्ठापन एजेंसी के साथ सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के नेतृत्व में एक बैठक आहूत की गई। बताते चले कि बिक्रमगंज अवर प्रमण्डल के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 81000 उपभोक्ता हैं एवं शहरी क्षेत्र में 9827 उपभोक्ता हैं। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया कि कुछ उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर नहीं लगा है तथा कुछ उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर जला/दोषपूर्ण है उस स्थिति में शीर्ष कंपनी के निर्देशानुसार मीटर को यथाशीघ्र बदलना आवश्यक है। उपभोक्ता के परिसर में मीटर लगाने हेतु अधिकृत संवेदक द्वारा जाने पर उपभोक्ता मीटर लगाने से इंकार कर दे रहे हैं। विदित हो कि जो भी उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बदलने/लगाने से इंकार किया जाता है तो बिहार विद्युत आपूर्ति संहिता 2007 के कंडिका 7.4 (जी) के धारा 6.32 का उल्लंघन मानते हुए संबंधित उपभोक्ता का विद्युत संबंध विच्छेद की जाएगी।

Related posts

समस्तीपुर के विद्यापति महोत्सव में गजल गायक कुमार सत्यम की प्रस्तुति

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की भारी किल्लत से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

ETV News 24

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस के साथ मास्क लगाए खड़े लाठी डंडा लिए असामाजिक तत्व चर्चा का बना विषय

ETV News 24

Leave a Comment