ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय कल्याणपुर ध्रुवगामा में संचालित परिसर में आगामी 14 सितंबर से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने पदाधिकारी की टीम के साथ शनिवार की अपराह्न खेल के मैदान का जायजा लिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय कल्याणपुर ध्रुवगामा में संचालित परिसर में आगामी 14 सितंबर से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने पदाधिकारी की टीम के साथ शनिवार की अपराह्न खेल के मैदान का जायजा लिया। विद्यालय परिसर में ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि समाहरणालय के प्रत्येक विभाग के पदाधिकारी की गाड़ी का जामवारा लगा था। वैसे दिनभर बूंदाबांदी बारिश होने को लेकर बगल के राम बल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल के मैदान में जल जमाव कहीं-कहीं देखा गया। जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए शारीरिक शिक्षक बिट्टू सिंह के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिका खेल के मैदान में माफी कर चुना से चिन्हित कर रहे थे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार वरीय शिक्षक अशर्फी यादव दिलीप कुमार पूजा कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार अंचल पदाधिकारी कमलेश कुमार निखिल प्रतियोगिता की तैयारी में सक्रिय देखे गए। डीसी अखिलेश कुमार सिंह अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके चौधरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे मेडिकल टीम के सीईओ शुभम शर्मा एएनएम सुधा कुमारी आशा कुमारी पूरी टीम के साथ मौजूद थी। बाद में विद्यालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने 14 सितंबर से लेकर 15, 16 सितंबर तक होने वाले कार्यक्रम की गहन समीक्षा की कई आवश्यक निर्देश दिए। स्वागत भाषण सहित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी संचालन जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विनी कुमार दुबे कर रहे थे। उपस्थित विभागीय पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिहार के 39 जिलों से छात्राएं भिन्न-भिन्न प्रकार की खेल संस्कृत कूद प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

Related posts

शहर की नालियों की सफाई में बाधा बन रहा पॉलीथीन

ETV News 24

जनसंवाद कार्यक्रम में पहुँचे भारत सरकार के पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा सहित कई दिग्गज नेता

ETV News 24

इकॉम एक्सप्रेस 96 हजार रुपए की लूट

ETV News 24

Leave a Comment