ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

शहर की नालियों की सफाई में बाधा बन रहा पॉलीथीन

बिक्रमगंज

शहर की सफाई में सबसे बड़ी बाधा पॉलीथीन बन रही है। शहर का ऐसा कोई नाला नहीं जो पॉलीथीन से पटा न हो। नप के सफाई कर्मियों को पॉलीथीन निकालने में बहुत परेशानी हो रही है। सफाई के अगले दिन ही फिर उसी स्थिति में नाला आ जाता है। जिससे नाले के पानी की समुचित निकासी नहीं हो पाती और वह गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है। पॉलीथीन पर रोक का नौ वर्ष पूर्व ही निर्णय लिया था, लेकिन उस पर अभी तक व्यापक कार्रवाई नहीं हो सकी है। नप में जब भी नयी सरकार बनती है, इस मामले को बोर्ड में जोर-शोर से उठाया जाता है। लेकिन अभी तक किसी बोर्ड ने कदम नहीं उठाया। पॉलीथीन से नाले की साफ-सफाई ही नहीं प्रभावित होती, बल्कि लोगों के घरों से निकले कचरे में पॉलीथीन पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Related posts

समस्तीपुर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, कई घर गिरे

ETV News 24

मैं हूँ बेगूसराय का लाल” रिलीज होते ही मचाई धूम

ETV News 24

निकसपुर पंचायत में मोटरसाइकिल चालक को बचाने के क्रम में ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत

ETV News 24

Leave a Comment