ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर के विद्यापति महोत्सव में गजल गायक कुमार सत्यम की प्रस्तुति

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के देवनगरी विद्यापतिधाम में शनिवार देर शाम से शुरू हुए विद्यापति महोत्सव के पहले दिन भागलपुर से आये गजल गायक कुमार सत्यम की एक से बढ कर एक प्रस्तुति ने बस का मन मोह लिया। उद्घाटन सत्र के बाद कुमार सत्यम ने ‘वक्त का ये परिंदा रुका है कहां, मैं था पागल जो इसको बुलाता रहा है, चार पैसे कमाने मैं आया शहर, गांव मेरा याद आता रहा’ गजल की प्रस्तुति से उन्होंने कार्यक्रम की आगाज की।इसके बाद उन्होंने ‘याद याद याद बस याद याद रह जाती है’। आदि गजल से लोगों को देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर बांधे रखा। इसके अलावा मधुबनी से आयी मैथिली गीत की गायका जूली झा ने भी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति। जिसकी लोगो ने खुब सराहना की। वहीं विपिन कुमार मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के शुरू किए जाने का शंखनाद किया।इससे पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने आये एमएलसी डॉ. तुरुण कुमार चौधरी ने कहा कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न जगहों से जाने माने कलाकार भाग लेंगे। यह काफी अच्छ आयोजन है। इससे लोगों को महाकवि विद्यापति के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

Related posts

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय का मुख्य मार्ग तालाब में हुआ तब्दील , छात्रों व कर्मियों को हो रही परेशानी

ETV News 24

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा कल्याणपुर चौक स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं राजयोग मेडिटेशन शिविर के तीसरे एवं अंतिम दिन भी लोगों की भीड़ उमड़ती रही

ETV News 24

छठ पर्व के बीच पोखर में तैर रहा युवक डूबा, भक्ति-भाव का माहौल चीख-पुकार में बदला

ETV News 24

Leave a Comment