ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विद्युत कनीये अभियंता प्रतिदिन हो रहे हैं उपभोक्ताओं के कोपभाजन शिकार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय में पदस्थापित मुख्यालय विद्युत आपूर्ति कनीये अभियंता कुणाल कुमार इन दोनों प्रतिदिन उपभोक्ताओं के कोपभाजन के शिकार हो रहे हैं। बता दे की पोषक क्षेत्र में प्रतिदिन शाम में विद्युत आपूर्ति काट दी जाती है इससे गरीब से लेकर अमीर तक के घरों में खाना बनाने से लेकर छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन अचानक अवरुद्ध हो जाती है। नल जल पर भी इसका बूरा प्रभाव पड़ता है। यह हाल विगत एक महीने से लगातार चल रहा है। इतना ही नहीं कुछ फीडरो में रात-रात भर विद्युत आपूर्ति ठप रहने को लेकर उपभोक्ता सहायक विद्युत अभियंता कनीय अभियंता को मोबाइल पर विद्युत आपूर्ति ठप की शिकायत करते हैं। आक्रोशित होकर कई उपभोक्ताओं के द्वारा कनीये अभियंता के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर देते हैं। इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि कई बार कनीये अभियंता ने इस संबंध में शिकायत जताई। जबकि वास्तविकता यह है कि कल्याणपुर क्षेत्र का लाइन लेंथ बड़ा है। यहां दो पावर सब स्टेशन होनी चाहिए। समस्तीपुर के मोहनपुर ग्रिड से सभी पावर स्टेशन में विद्युत आपूर्ति की जाती है। पावर रहते शाम में कल्याणपुर सब पावर स्टेशन में आपूर्ति रोज ठप कर दी जाती है। इसको लेकर हम सबों को उपभोक्ताओं के कोप भाजन का शिकार बनना पड़ता है।

Related posts

एक पखवाड़ा पूर्व भगवानगंज में हुयी एक युवक की हत्या का खुलासा, हत्या में शामिल तीनों आरोपित गिरफ्तार

ETV News 24

जन अधिकार फाउंडेशन एवं दलित अधिकार मंच के सौजन्य से स्वयं सेवियों का कानूनी क्षमता वर्धन प्रशिक्षण का आयोजन

ETV News 24

आ अब लौट चले गाँव की ओर- कृष्णा कुमार

ETV News 24

Leave a Comment