ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

जन अधिकार फाउंडेशन एवं दलित अधिकार मंच के सौजन्य से स्वयं सेवियों का कानूनी क्षमता वर्धन प्रशिक्षण का आयोजन

डेहरी ओन सोन रोहतास

अकोढी गोला में जन अधिकार फाउंडेशन एवं दलित अधिकार मंच के सौजन्य से स्वयं सेवियों का कानूनी क्षमता वर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि रोहतास श्रम अधिक्षक चंदन कुमार, विशिष्ट अतिथि अकोढी गोला थानाध्यक्ष रवि भूषण कुमार, विशिष्ट अतिथि सह दलित अधिकार मंच के प्रांतीय अध्यक्ष कपिलेशवर राम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया । प्रशिक्षण के अध्यक्षता करतें हुए जन अधिकार फाउंडेशन के सचिव सुजीत कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि ग्राम स्वयं सेवियों में कार्य कुशलता लाने वास्ते मुद्दा आधारित कानूनी रूप से जानकारी देकर जागरूकता लाना ही प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। श्रम अधिक्षक द्वारा श्रम विभाग के अधीन संचालित कई कल्याणकारी योजनाओं जैसे – मातृत्व लाभ, विवाह सहायता,शिक्षा के लिए सहायता, चिकित्सा सहायता,लेबर कार्ड आदि पर विस्तार से बताया, बच्चों एवं बाल मजदूरी से सम्बंधित मामले 1098 चाईल्ड हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर सहायता लिया जा सकता है। श्रमिक लाभ लेने के लिए श्रम विभाग में निबंधित होना जरूरी है।वही थानाध्यक्ष ने पुलिस सहायता लेने एवं कानून की कई धाराओं को बारीकियों से बताया। दो दिवसीय प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक कपिलेशवर राम द्वारा संविधान की प्रस्तावना के एक- एक शब्दावली पर गहन चर्चा कराया, मौलिक अधिकार, शिक्षा अधिकार कानून, धरेलू हिंसा , भूमि अधिकार से सम्बंधित बातों आदि पर विस्तार से जानकारी कराया। प्रशिक्षण में अक्षय पासवान उप मुखिया, रम्भा देवी वार्ड सदस्य, कुमारी पुजा वर्मा,दारा राम, अवधेश पासवान , विकास पासवान,उमेश कुमार सहित कई जन प्रतिनिधि, अलग -अलग प्रखंडों से आये संगठनों के प्रतिनिधि, छात्र- युवा शामिल रहे। ।

Related posts

कल्याणपुर न्यायालय के फरार वारंटी दो गिरफ्तार

ETV News 24

शीतलहरी ने किया मानव जीवन को अस्त व्यस्त

ETV News 24

सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर जख्मी रेफर पटना जाने के क्रम में जंदाहा में मौत घर का चिराग बुझा

ETV News 24

Leave a Comment