ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

यंग साइंटिस्ट कांग्रेस में हरिओम में मिला प्रथम स्थान, किया जिले का नाम किया रौशन

डेहरी आन सोन रोहतास 

मध्य प्रदेश के विदिशा में सम्राट अशोक टेक्नॉलोजिकल इंस्ट्टीयूट में आयोजित मध्य प्रदेश यंग साइंटिस्ट कांग्रेस में डालमियानगर के सिंधौली के रहने वाले हरिताभ राणा को पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है । उन्होंने ‘ लिथोजिओ केमेस्ट्री एंड पालियोजिओ डाइनेमिक्स ऑफ रोक्स ऑफ पाथरखोला लेसर कुमाऊँ हिमालय एरिया ‘ अपने पेपर की प्रस्तुति दी है। वे वर्तमान में भारत सरकार के भुवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग में सहायक भू विज्ञानी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया है। जिसके लिए उन्हें संस्थान के तरह से प्रमाण पत्र और 25 हजार रुपय नगद इनाम में दिया गया है। डालमियानगर के मॉडल स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने वाले डॉ राणा ने दिल्ली विश्वविद्यालय और कर्नाटक सेंट्रल यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा किया है ।सागर के हरि सिंह गौड़ विश्वविद्यालय से उन्होंने अपनी पीएचडी पूरी की है। उनके पिता प्रोफेसर दिग्विजय सिंह महिला कॉलेज में व्याख्यता है। उन्होंने कहा कि पिता व माता के लिए इससे बेहतर क्या हो सकता है। पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, मुख्य पार्षद शशि कुमारी महिला कॉलेज की प्राचार्या माधुरी सिंह, समाजसेवी संजय सिंह बाला ने इस सफलता पर अपनी शुभकामनाएं दी है।

Related posts

चहक मॉड्यूल का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

ETV News 24

सभी बीएलओ व प्रवेक्षक घर घर जाकर मतदाता सूची का निरीक्षण करेंगे डीसीएलआर

ETV News 24

एक अज्ञात युवक के शब को पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेजा

ETV News 24

Leave a Comment