ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आ अब लौट चले गाँव की ओर- कृष्णा कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर। स्वच्छ हवा ऑक्सिजन से भरपूर, शुद्ध भोजन, संग मिल्लू रिश्ते, आपसी सामंजस्य आज के दौर में पीछे छूटते जा रहे हैं। हमसे हमारी वास्तविकता छीनती जा रही है। इसका कारण समय से पहले जरूरत से ज्यादा आधुनिकीकरण है। गाँधी के सिद्धांतों से हम कोषों दूर खड़े हैं। अब तो डब्लू०एच०ओ ने भी स्पष्ट रूप से कहा है कि इंसानी जीवनकाल अधिकतम 60-70 वर्षों का होगा। लेकिन एक विकल्प है जिससे हम पुनः वास्तविकता की ओर लौट सकते हैं। जहाँ एक-दूसरे फिर रिश्तों की अहमियत को समझेंगे। जहाँ पैसों से अधिक मानवीय मूल्यों की कीमत होगी। समाज में आने वाले अतिथियों को अपने अतिथि के समरूप समझा जाएगा। कमज़ोरों एवं दबे कुचलों को आगे बढाने के लिए पूरा समाज एकत्रित होगा। जहाँ दुःख-सुख साथ मिलकर बिताया जाएगा। किसान सिर्फ चुनावी भाषणों में नहीं वास्तविक रूप से भगवान समझे जाएंगे। अगर जीवन व्यतीत करने की हम ऐसी परिकल्पना करते हैं। तो आ अब लौट चले गाँव की ओर।

Related posts

तिलौथू के बलराम यादव को बनाया गया भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री

ETV News 24

राखी भेज कोरोना योद्धाओं के रक्षार्थ की जा रही दुआ

ETV News 24

9500 घुस लेते रंगे हाथ एस आई नारायण सिंह को समस्तीपुर sp ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment