ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

माले का लोकतंत्र बचाओ,जनसंवाद अभियान का समापन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

भाकपा माले के स्थापना दिवस पर भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च से लेकर 22 अप्रैल पार्टी के स्थापना दिवस तक चलने वाला “लोकतंत्र बचाओ जनसंवाद” कार्यक्रम का समापन खरसंड पश्चिम पंचायत के मोरवारा गांव में हुआ।कार्यक्रम का आरंभ माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने पार्टी का झंडा फहरा कर किया और अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जनतंत्र पर लगातार हमले कर संविधान को समाप्त करने का प्रयास कर रही है इस मंसूबे को देश की जनता कभी पूरा नहीं होने देगी।बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने और भाजपा को बेदखल होने के बाद से भाजपा बौखला गई है और केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का दुरुपयोग कर नेताओं को परेशान कर रही है।भाजपा गुजरात मॉडल लागू कर देश को जलाकर और पूंजीवादी के हाथों देश बेचकर आम जनता को गुलाम बनना चाहती है।इसलिये 2024 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लेना होगा। सभा में रंजीत राम, जशविंदर कुमार ने अपना विचार रखे एवं ललित कुमार, अखिलेश प्रजापति, दीपक कुमार,राजेश कुमार राम,रामचंद्र राम,पवन कुमार, मल्हू राम, सूरज कुमार, हरिचरण राम, झिंगुर राम,विकास कुमार बिशेश्वर राम,मंजू देवी, शांति देवी सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया और पार्टी का स्थापना दिवस हर्शोल्लास से मनाया।

Related posts

रेल महाप्रबंधक के बैठक मे सांसद प्रिंस राज ने समस्तीपुर रेल मण्डल के सभी रुके कार्यों को जल्द ही पूरा करने पर जोड़ दिया

ETV News 24

समस्तीपुर :श्रीराम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में भगवायोद्धाओ ने रक्तदान कर उत्सव मनाया गया

ETV News 24

चालान काटने बाद गन्ना क्रय केंद्र बंद,किसानों का बढ़ी बेचैनी

ETV News 24

Leave a Comment