ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर :श्रीराम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में भगवायोद्धाओ ने रक्तदान कर उत्सव मनाया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

सदर ब्लड बैंक समस्तीपुर में सनातन रक्तदान समूह के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया दो महिलाओं ने भी रक्तदान किया
वैसे रक्तदान का तो सीधा संबंध लोगो के जीवन से है किंतु आज सनातनी समाज के लोगो के लिये बहुत बड़े उत्सव का दिन है श्रीराम जन्मभूमि में आज मंदिर निर्माण की नींव रखी गई है पूरे देश मे दीवाली की तरह ही लोगो ने दीपक जलाने का आह्वाहन किया है तो संस्था ने ये संकल्प लिया है कि हम रक्तदान करेंगे ताकि किसी के घर के जीवन रूपी दीपक को बुझने से बचाया जा सके जिसमे 29 रक्तविरो ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया
सनातन सेवा संस्थान के संस्थापक अविनाश कु बादल के नेतृत्व में लगातार रक्तदान जागरूकता के लिये मुहिम चलाई जा रही है ताकि जिला के ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो और आवश्यकता पड़ने पर आसानी से रक्त उपलब्ध हो पाए
कोरोना महामारी के समय मे भी सनातन समुह के रक्तविरो ने लगातार शिविर में आकर रक्तदान किया है साथ ही जिस ग्रुप के रक्त की कमी हुई है उसे भी पूरा किया गया है जिससे ब्लड बैंक में रक्त की कमी नही हुई है ये जिला के लिये गौरव का विषय है
शिविर में रक्तदान करने वाले साथी है
संस्थापक अविनाश कुमार (बादल )
2 ( सचिव ) संजीव रंजन
3 कृष्णा रमन
4 नीरज उपाध्याय
5 सुधांशु शेखर
6 विशाल कुमार
7 आशीष कुमार
8 सुधीर कुमार
9 दीपक कुमार केशरी
10 धीरज यादव
11 रणवीर कु सिंह
12 गुलशन कुमार
13 प्रणय प्रकाश विक्रांत
14 रौनक कुमार
15 सौरभ कुमार
16 आलोक राज
17 अनुज कुमार
18 इला दास
19 नीरज कुमार
20 कुंदन यादव
21 आशीष राज
22 रामजी चौधरी
23 आशुतोष कुमार
24 जितेंद्र कुमार
25 मनीषा कुमारी
26 आलोक रंजन
27 संतोष कुमार
28 मनोज कुमार
29 दिव्यांशु कुमार
शिविर में सहयोगी रहे बाबा यादव,अभीषेक,अमित,साकेत ठा आदि सदर ब्लड बैंक के तकनीशियन दिलीप जी,दीपक जी,सुधीर जी ने रक्त संग्रह किया।

Related posts

बरात से लौट रही स्कॉर्पियो हुई अनियंत्रित, आधा दर्जन जख्मी

ETV News 24

वारंटी को भेजा गया जेल

ETV News 24

गेहूं खेत में बिजली के तार गिरने से उठी चिंगारी से खेत में लगी आग,फसल जल कर हुवा राख

ETV News 24

Leave a Comment