ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

बरात से लौट रही स्कॉर्पियो हुई अनियंत्रित, आधा दर्जन जख्मी

तिलौथू प्रखंड के पयहारी जी की कुटिया के पास हुई अनियंत्रित स्कॉर्पियो

तिलौथू रोहतास

डेहरी रोहतास NH 2 सी मुख्य पथ पर पयहारी जी की कुटिया के पास गुरुवार को तकरीबन 2 बजे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई। जिससे स्कार्पियो सवार करीब 6 लोग घायल हो गए। घटना के बारे में बताया जाता है कि सियालदा गांव नोहटा प्रखंड निवासी राजा बाबू ,शिवपारशन सीरो ,राहुल कुमार , भोला कुमार, परिवार सहित बारात से वापस आ रहे थे। इसी क्रम में पयहारी जी की कुटिया के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और एक खजूर के पेड़ में जा टकराई। मौके पर तिलौथू थाना से शिवजी सिंह पहुंचे और प्रशासन की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया ।वहीं स्कॉर्पियो में बच्चों के घयल होने की वजह से चीख-पुकार मच गई। बारिश के कारण सड़क पर से अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसमें बरात से वापस आ रहे हैं नॉहट्टा प्रखंड के सियालदाह गांव के लोग घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। खबर लिखे जाने तक एक घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। जिसे सासाराम रेफर कर दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू के प्रभारी दयानंद सिंह ने बताया की घायलों में राजा बाबू ,शिवपारशन सीरो ,राहुल कुमार , भोला कुमार शामिल है। इतनी चौड़ी सड़क पर आखिर अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो कैसे हैं पेड़ से जा टकराई इसे लेकर लोगों में आश्चर्य व्याप्त हैं।

Related posts

कल्याणपुर विधानसभा के सिमरिया भिंडी पंचायत में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई

ETV News 24

समस्तीपुर के जितवारपुर में शिक्षक के घर 30 लाख की चोरी

ETV News 24

उत्तरी मंडल भाजपा कार्यसमिति की बैठक पद धारक कर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत

ETV News 24

Leave a Comment