ETV News 24
बिहाररोहतासशिवसागर

किसान आंदोलन की 6 माह पूरा होने पर किसानों ने मनाया काला दिवस

शिवसागर संवाददाता

रोहतास जिला के शिव सागर में किसान आंदोलन के छह माह पूरे होने पर किसानों ने मनाया काला दिवस
शिवसागर मे कृषि कानून को लेकर धरने पर बैठे किसानों के छह माह पूर्ण होने पर गुरुवार को किसान आंदोलन के समर्थन में प्रखंड क्षेत्र के सोनवर्षा (मदैनी) के कृषक हित समूह द्वारा काला झंडा फहराकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया और काले झंडे हाथ में लेकर काला दिवस मनाया। जिसका अध्यक्षता कृषक हित समूह सोनवर्षा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार उर्फ अलख जी ने किया। प्रमोद कुमार उर्फ अलख जी ने कहा कि किसान आंदोलन के छह महीने पूरे हो गए हैं और मोदी सरकार के कार्यकाल के भी 7 वर्ष पूरे हो गए हैं। सरकार द्वारा किसान विरोधी जो कृषि कानून बनाए गए हैं,वो किसानों समेत गरीबों, ग्रामीण भूमिहोनो,खेत मजदूरों को भी बर्बाद कर देगा। आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन से अडानी-अंबानी और अन्य काॅरपोरेट घरानों को जमाखोरी की छूट मिल गई है। इससे खाध पदार्थ कई गुना महंगें दामों पर मिलेंगे। उन्होंने और कहा कि इस दौरान किसानों के धरने छह महीने पूरे होने के चलते किसान आंदोलन को धार देने के लिए रणनीति बनाई गई।साथ ही सरकार को चेताया कि यदि काले कानून वापस नहीं लिए तो आंदोलन और तेज होगा।इस मौके पर प्रमोद कुमार उर्फ अलख जी, अभय राय, निर्भय पांडे, देवेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र कुमार, नरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, पप्पू पांडेय, अशोक दुबे, अजीम सिद्दकी सहित अन्य लोग मौजूद थे

Related posts

समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना अंतर्गत लापता पुत्री की बरामदगी की मांग

ETV News 24

टमाटर और मिर्ची के बाद अब खाने का जायका बिगाड़ने वाले हैं ये मसाले, रॉकेट की रफ़्तार से बढ़ रहे हैं इन मसालों के दाम

ETV News 24

देश में राष्ट्रबापू गांधी एवं डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा को तोड़कर फासिज्म के तहत नफरत व उन्माद फैलाई जा रही है – किरण देव यादव

ETV News 24

Leave a Comment