ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रेल महाप्रबंधक के बैठक मे सांसद प्रिंस राज ने समस्तीपुर रेल मण्डल के सभी रुके कार्यों को जल्द ही पूरा करने पर जोड़ दिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर :महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर , बिहार, प्रस्तावित पूर्व मध्य रेल क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में मंडल संसदीय समिति की बैठक में उठाए गए मुख्य विषयों एवं अन्य जनहित के महत्वपूर्व मागों की सूची इस प्रकार है : 1. रेलवे वर्क समस्तीपुर में P.O.H वर्ष वर्ष 16-17 से ही स्वीकृत है तथा इस मठ में राशि भी आयटित किया गया था लेकिन आज तक P.O.H वर्क शुरू नहीं हुआ है इसे शुरू किया जाना चाहिए । डीजल शेड में अभी इलेक्ट्रिक एवं डीजल दोनों इंजन का रख – रखाव एवं घोषित किया जाय । 2 3 . 4 5 . 6 7 . 8 . होता है इस को इलेक्ट्रिक समस्तीपुर मालगोदाम से जितवारपुर रेलवे कालोनी तक आने वाली जर्जर सड़क को अविलम्ब बनाया जाय । जनहित में रोसड़ा – सागड़िया रेलवे लाइन दोहरीकरण के बारे में भालजीय रेल मंत्री भारत सरकार को अपोहस्ताक्षरी के द्वारा पत्र लिखा गया था , उसमें प्रगति की क्या स्थिति है । समस्तीपुर खगड़िया रेल खंड में रोसड़ा से पहले गुमटी सख्या 17 पर ROB निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है!
12 . समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड पर स्थित भोता टॉकीज पर ROB ( फाटक संख्या 53 ) निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है । समस्तीपुर दरभगा रेल खंड में मुकापुर स्टेशन पर गुमटी स -02 पर निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है । कुशेश्वरस्थान हरनगर के बीच पक्षी अभयारण्य के कारण कार्य बाधित है . इसके समाधान के लिए किए गए प्रयासो की अद्यतन स्थिति ।

9 समस्तीपुर कटिहार , दरभंगा कटिहार पैसेंजर में से एक ट्रेन को समस्तीपुर रोसड़ा खगड़िया रूट पर बढाया जाए ।

10. 05255 सुबह 6:30 समस्तीपुर से चलकर मुजफ्फरपुर जाती है , मुजफ्फरपुर में नंबर चेंज कर 05253 बनकर पाटलिपुत्र तक जाती है!
11,11:00 बजे सुबह तक इसे फास्ट पैसेंजर करा कर 9:00 बजे सुबह तक पहुंचना सुनिश्चित कराया जाए!

ट्रेन स ० 15549/50 का उदराव खुदीराम बोस स्टेशन पर कराया जाए!

12,ट्रेन स ० 05511 को फास्ट पैसेंजर बनाकर 6:00 बजे साथ में समस्तीपुर से खोलकर पाटलिपुत्र तक जाना सुनिधित कराया जाए ।
यह ट्रेन फिलहाल 7:30 साथ समस्तीपुर से खुलकर 11:00 बजे रात को सोनपुर पहुंचती है!

13 . ट्रेन सं ० 05512 4:00 बजे सुबह सोनपुर से चलकर समस्तीपुर जाती है , 8:30 बजे तक यह समस्तीपुर पहुंचती है . इसे सोनपुर से खोलने के बजाय पाटलिपुत्र से खोलने की व्यवस्था की जाए!

14 ट्रेन स ० 05254 जो रात में 8.05 पर पाटलिपुत्र से खुलती है 10:30 मुजफ्फरपुर में आती है , इसे भी फास्ट बनाकर समस्तीपुर तक विस्तारित किया जाए ।
15 . 16 . ट्रेन स ० 1 3419 भागलपुर मुजफ्फरपुर है जिसका समय मुजफ्फरपुर में 8:40 तक पहुंचने का है और 11:00 बजे मुजफ्फरपुर से खुलकर भागलपुर जाने का है , इसको पाटलिपुत्र तक विस्तारित करवाया जाए । इसे साढ़े 3 घंटे का समय मिलता है । समस्तीपुर से सहरसा जाने वाली सवारी गाड़ी सुबह 7:35 समस्तीपुर से खुलती है एवं जानकी एक्सप्रेस 7:20 सुबह में खुलती है . 15 मिनट के अंतर में दो गड़िया खुलता है । सवारी गाड़ी को 9:00 बजे ढोना चाहिए । 17. रोसड़ा से समस्तीपुर के लिए शाम 4-5 बजे कोई लोकल ट्रेन नहीं होने से अधिकांश यात्रीगण को असुविधा होती है इसका समाधान किया जाए।

Related posts

समस्तीपुर : जनता के अधिकार के लिए , अधिकारी के समक्ष पूरी ताकत से खड़ा रही हूँ – बंदना कुमारी

ETV News 24

बच्चों से भरी स्कूली बस अनियंत्रित होकर गहरी गड्ढे में पलट गई

ETV News 24

बेटी विदाई गीत सुन दर्शक सिसक-सिसक कर रोने लगे

ETV News 24

Leave a Comment