ETV News 24
बिहारशेखपुरा

शेखपुरा: विमान पंचायत भवन में शिविर लगाकर सैकड़ों ग्रामीणों को समस्या का निपटारा किया गया

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले के डीएम सावन कुमार के निर्देश के आलोक में पंचायत स्तरीय शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में गुरुवार को शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के विमान पंचायत भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार कार्यक्रम को लेकर मौके पर विमान पंचायत के मुखिया विनोद चौरसिया के साथ मुखिया प्रतिनिधि राकेश रंजन उर्फ धुरी यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी के चिकित्सक, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के प्रतिनिधि, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के अधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौजूद रहे।विमाव पंचायत भवन में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में मुखिया विनोद चौरसिया द्वारा अपने पंचायत क्षेत्र के सभी गांव के लोगों को शिविर की सूचना अपने प्रतिनिधि को माध्यम से पहुंचाई गई और ग्रामीण अपनी अपनी शिकायत लेकर शिविर में पहुंचे। जहां दर्जनों मामले की सुनवाई हुई।कई मामले का निष्पादन ऑन दा स्पोर्ट हुआ। जबकि कई मामले पर शिविर में पहुचे अधिकारी द्वारा अपने ऊपर के अधिकारी को हस्तांतरित करने की बात कही।साथ जल्द ही सुनवाई कर उसे मामले का निबटारा का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि वर्ष 2022 से 14 जनवरी तक जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वही पंचायत शिविर में लोगों की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो इसको लेकर अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोगों को जनता दरवार मे आने की अपील किया जा रहा है।

Related posts

निःशुल्क मिथिला लोक चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम के सत्रहवें दिन एलडीएम पी. के. सिंह ने निरिक्षण किया

ETV News 24

देश की बेटीअंकिता सिंह को न्याय मिलें: डॉ शंभू

ETV News 24

20 अगस्त को होने वाले बाबा गणिनाथ गोविंद कि जयंती मनाने को लेकर हुईं बैठक

ETV News 24

Leave a Comment