ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

देश की बेटीअंकिता सिंह को न्याय मिलें: डॉ शंभू

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के साख मोहन में, हिंदू जागरण मंच के बिहार राज्य मठ मंदिर प्रमुख सह पूर्व सांसद प्रत्याशी, डॉ शंभू दास ने कहा कि आज आधुनिक युग में भी महिलाओं को ही वलिवेदी पर चढ़ना पड़ता है आए दिन कहीं न कहीं हमारी बेटी और बहन शिकार हो रहीं हैं लोगों की संकुचित भावनाओं के कारण कभी उसे जाति धर्म क्षेत्र के चश्में से देखते हैं जो संपूर्ण मानवता के लिए कलंक है समाज कब किसी अन्य की बहु बेटियों को निस्वार्थ रक्षा भाव से देंखेगी। तत्कालीन घटना झारखंड में अंकिता सिंह को बहशीं दरिंदा ने अपने हवश को पुरा नही होता देख जिंदा जला दिया जिसे एक तरफा प्रेम की संज्ञा दिया गया जो कि बेबुनियाद है। प्रेम में प्रतिक्षा होती है साधना, सेवाऔर संयमता होती है। प्रेम तो राधा कृष्ण का भी था, मीरा का भी था, ऐसे वहशी दरिंदे को प्रेम के साथ जोड़ना भी पाप है ।अपराधी को प्रशासन का खौफ नहीं है इसके लिए समाज को आगे आना होगा प्रत्येक व्यक्ति को इसके लिए जागरूक जिम्मेदार होना पड़ेगा, नहीं तो कोई भी इसका शिकार हो सकता है ।अपराधी को सख्त सजा मिले इसके लिए झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री से पत्राचार करेंगे और जागरण मंच की क्षेत्रिय टीम पिरित परिजनों से मिलेंगी और जरुरत पड़ने पर विधिवत सहयोग करेंगे।हत्या की घटनाएं संपूर्ण मानवता के लिए शर्मनाक है जिसे रोकने के लिए सिर्फ सरकार ही नहीं प्रत्येक व्यक्ति को ईमानदारी पूर्वक आगे आना होगा और प्रशासन को सहयोग करना पड़ेगा,नहीं तो ऐसी घटनाओं को रोकना टेढ़ी खीर है। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया,मृतात्मा की शांति और पिरित परिजनों के धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मोके पर उपस्थित महंत राम भजन दास,शिव कुमार सिंह नुनु सिंह अन्य शामिल रहे।

Related posts

नेहरू युवा केंद्र,बिरौली ग्राउंड में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष ‘आजादी के अमृत महोत्सव’मनाया

ETV News 24

विभिन्न कांडो में 37 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

ETV News 24

ज्वेलरी दुकान में भीषण चोरी, कैश समेत 20 के लाख जेवरात पर हाँथ फेरा, जांच में जुटी पुलिस

ETV News 24

Leave a Comment