ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

निःशुल्क मिथिला लोक चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम के सत्रहवें दिन एलडीएम पी. के. सिंह ने निरिक्षण किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर। मंडल पूर्व मध्य रेल के अधिकारी क्लब स्थित महिला कल्याण संगठन के आम्रपाली भवन में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, नाबार्ड के ग्राम्य विकास निधि योजनान्तर्गत अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे साठ दिवसीय निःशुल्क मिथिला लोक चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम के सत्रहवें दिन एलडीएम पी. के. सिंह ने निरिक्षण किया। उन्होंने मिथिला पेंटिंग की हुनर सीख रहे प्रशिक्षुओं से कहा कि आपके अंदर दृढ़ विश्वास तथा अंतरात्मा की प्रेरणा ही उच्च शिखर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। आपके अंदर ये जूनुन होना चाहिए कि ”मैं ही तो हूॅं, मैं ही तो हूॅं” तभी आप राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। संस्था द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के लिए उपलब्ध कराये गये स्टडी टेबल का वितरण एलडीएम श्री सिंह ने किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं से मिथिला पेंटिंग से संबंधित प्रश्न भी पूछे, जिसका जवाब प्रशिक्षुओं द्वारा सरलता से दी गयी। संस्था के प्रशिक्षक सह यूथ मोटीवेटर एवं आर्टिस्ट कुंदन कुमार राय ने कहा कि अभी तक बॉर्डर, पान का पत्ता, मछली, कमल का फूल एवं पत्ती, विभिन्न प्रकार के फुल, केला का पेड़, बांस का पेड़ आदि का सुंदर आकृति बनाने का तरीका सिखाया गया है। औसेफा के निदेशक देव कुमार ने एलडीएम श्री सिंह का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया तथा पुनः आने के लिए आग्रह किया। महिला कल्याण संगठन के सदस्य नैन्सी मैम ने भी प्रशिक्षुओं को मार्गदर्शन दिया। मौके पर जिला समन्वयक मनोज कुमार, प्रशिक्षु मुस्कान, खुशी प्रिया, प्रेरणा कुमारी, निशा गोंद, कोमल कुमारी, पिंकी कुमारी, मंजरी खातून, ज्योति कुमारी, सौम्या सुमन, अनन्या कुमारी, प्रीति गुप्ता, श्वेता कुमारी, कशिश कुमारी, अन्नु शर्मा, खुशी राज, दुर्गा कुमारी, शबाना खातून, बबीता कुमारी, काजल कुमारी, नीतू कुमारी, रजनी कुमारी, सुनीता कुमारी, गायत्री कुमारी, माध्वी कुमारी, अन्नु कुमारी, अनुराधा कुमारी, रौशन कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

मरीजों में होमोग्लोबिन की कमी को लेकर चिकित्सकों के मरीजों को खानपान में दवा के अलावे आयरन युक्त भोजन पदार्थ लेने की सलाह दी

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार किसानों के बीच करते देखे गए

ETV News 24

रेल कर्मी के खाते से हजारों रुपये उड़ाए

ETV News 24

Leave a Comment