ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022-23 हेतु दी गई बी एल ओ को प्रशिक्षण

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला अंतर्गत खानपुर प्रखंड सभागार में जिले से प्राप्त निदेशालोक में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022-23 हेतु बी एल ओ को ‘गरूड़ ट्रेनिंग एप्प’ की प्रशिक्षण दी गई।प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने कहा कि इस बार सभी लोग अपने अपने मतदाता सूची को त्रुटिहीन बना लें।इसके लिए प्रशिक्षण जरूरी है।उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के नए मतदाता के लिए प्रपत्र-6,मृत के लिए प्रपत्र-7,प्रविष्टि में सुधार के लिए प्रपत्र-8 एवं स्थानांतरण के लिए प्रपत्र -8क भरें। प्रशिक्षक रूदल कुमार ने बताया कि इस बार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित ‘गरुड़ एप्प’ के माध्यम से ही होना है।इससे बी एल ओ को कार्य करने में सहूलियत भी होगी और मतदाता सूची में त्रुटि की संभावना कम होगी।उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पहले सभी बी एल ओ को ‘गरुड़ ट्रेनिंग एप्प’ से शतप्रतिशत ट्रेंड हो जाना है ताकि उक्त कार्य को सहजता से संपादित किया जा सके।
मौके पर रामप्रवेश राय, मदन प्रसाद राय,गणेश राय,बिमलेश चौधरी,श्याम बाबू,राम कुमार झा,राज कुमार पासवान आदि बी एल ओ मौजूद थे।

Related posts

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले कामरेड राम भरत सिंह के नेतृत्व में जीप जत्था करगहर पहुंचा

ETV News 24

समस्तीपुर जिला में बंद पड़े वेंटिलेटर चालू कर गंभीर कोरोना रोगी को बचाने का प्रयास हो- सुरेन्द्र

ETV News 24

माहे रमजान का आखरी जुमा अलवदा का रोजा रख कर गंगा जुमना तहजिब को कायम किया

ETV News 24

Leave a Comment