ETV News 24
बिहारमधुबनी

माहे रमजान का आखरी जुमा अलवदा का रोजा रख कर गंगा जुमना तहजिब को कायम किया

मधुबनी जयनगर
बादल हुसैन
सियासत मंदो से कहदो रहे आम तक जिसका जोकाम है वह जाने मजहब नही सिखाता आपस में वैर रखना ऐ बाते तो किसी दूश्मन ने फैलाई है।ऐही आशा और विश्वाश के साथ जयनगर प्रखंड के बरही गावं में चार छात्राओ ने माहे रमजान का आखरी जुमा अलवदा का रोजा रख कर गंगा जुमना तहजिब को कायम किया है।और हिंदू मुस्लिम एक्ता को बरकरार रख कर गावं में मिशाल पेस कि है।सभी इंटर मेडियम कि छात्राए,है।अनुपम कुमारी,प्रिति कुमारी,जोति कुमारी,इंदू कुमारी ने बताया की बच्पन से ही हम लोगो को रोजा रखने का शौक दिल में हुई जो आज दिल के अरममा पुरा हुया है।उन्हो ने एभी कहा की हम सभी बहनें मुस्लिम रिति रीवाज की तरह पुरे पाबंदी के साथ आखरी अलवदा की रोजा रखी हु।और देश में हो रहे करोना जैसे महामारी के खत्मा के लिए खुदा व ईश्वर से दुआ और प्रथना भी की है।छात्राओ ने बताया की धर्म सब एक ही है सिर्फ पहुचने का जरीया अलग अलग है।इस में हमें सभी जाति धर्म के लोगों का दुआ प्यार और अशिर्वाद मिला है जिससे हम सब बहुत खुश है।

Related posts

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की महिला समाज की नेत्री कामरेड निशा शर्मा के आज निधन हो गया

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के हसनपुर बाजार स्थित हसनपुर थाना गेट के पास राजन ज्वेलर्स दुकान में बीती रात अपराधियों ने पुलिस को खुला चुनौती देते हुए

ETV News 24

देश का धरोहर सेवानिवृत्त शिक्षक,कविकार, लेखककार को नम आंखों से दी गई श्रधांजलि

ETV News 24

Leave a Comment