ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के हसनपुर बाजार स्थित हसनपुर थाना गेट के पास राजन ज्वेलर्स दुकान में बीती रात अपराधियों ने पुलिस को खुला चुनौती देते हुए

प्रियांशु के साथ अनिल चौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिला के हसनपुर बाजार स्थित हसनपुर थाना गेट के पास राजन ज्वेलर्स दुकान में बीती रात अपराधियों ने पुलिस को खुला चुनौती देते हुए। थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित दुकान के पिछले हिस्से का तीन दरवाजा तोड़कर दुकान का तिजोरी काटकर अपराधियो ने तकरीबन 25 किलो चांदी एवं 250 ग्राम सोना की जेवरात एवं डेढ़ लाख नकद कैश की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं,चोरी के विरोध में हसनपुर बाजार के सुभाष चौक पर व्यवसायियों ने अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बन्द कर चक्का जाम कर दिया,चक्का जाम कर रहे व्यवसायियों की मांगें थी कि जब तक घटना का उद्भेदन नहीं हो जाता तब तक हमलोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा,इस संबंध में हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती का कहना है कि चोरी की घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई हैं,अपराधियो की पहचान के लिए बाजार में लगे CCTV फुटेज को खंगालने में जुट गई है जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा,वहीं भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि हसनपुर बाजार के जोगी साह फल गद्दी में हुए डकैती एवं लूटपाट तथा पूर्व प्रमुख बुलु दास के ज्वेलरी दुकान में हुए तिजोरी काटकर भीषण चोरी को अब तक हसनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा उद्भेदन नहीं किया गया है जो गम्भीर समस्या है,जिसके कारण अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आये दिन अपराधी हसनपुर में घटना दर घटना को अंजाम देते जा रहा है जो चिन्ता का विषय है,धरना स्थल पर पहुंचे रोसड़ा पुलिस उपाधीक्षक शिवम् कुमार ने धरनार्थियों से मिलकर चक्का जाम आन्दोलन समाप्त करने को कहा लेकिन धरनार्थियों की मांग था कि जब तक हसनपुर थानाध्यक्ष का तबादला कर नये तेजतर्रार थानाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की जाती है तब तक हमलोग धरना स्थल पर से नहीं हटेंगे जिसके कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन ने अगल बगल के थाना का सहयोग लेकर धरना स्थल पर पहुंच कर हल्का लाठीचार्ज कर धरनार्थियों को हटाया।

Related posts

प्रशासक सह प्राचार्य दिलीप कुमार का नैक पहल ऐतिहासिक कदम : डॉ. मनीष

ETV News 24

अफवाह व भ्रम के कारण कोविड टीकाकरण से कतरा रहें हैं ग्रामीण,टीकाकर्मियों को हो रही है परेशानी

ETV News 24

India vs New Zealand: ‘When you are out of form..’ – Virender Sehwag reacts to Virat Kohli’s struggles in NZ

admin

Leave a Comment