ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भगवानपुर देसुआ काली मंदिर प्रांगण में कुश्ती प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

अर्जुन पहलवान वनारस वाले बने विजेता जबकि शेर सिंह पहलवान दिल्ली वाले बने उप विजेता।

उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ पंचायत अन्तर्गत भगवानपुर देसुआ काली मंदिर प्रांगण में दीपावाली के शुभ अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 75 जोरे महिला व पुरुष पहलवान ने भाग लिया। गुरुवार को फाइनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें दिल्ली से आए शेर सिंह पहलवान उपविजेता बने जबकि बनारस से आए अर्जुन पहलवान विजेता रहे।
विजेता पहलवान अर्जुन ने बताया कि लोग नशा पांन से दूर रहें देश विदेश में कुश्ती लड़ कर अपना परचम लहराए, वहीं उपविजेता रहे शेर सिंह पहलवान ने बताया कि देसुआवासी काफी अच्छा है खानपान का विशेष ध्यान यहां रखा गया किसी तरह का समस्या, कठिनाई किन्ही को नहीं हुआ हम आशा उम्मीद करते हैं कि इससे भी और बड़ा दंगल कुश्ती इस अखाड़ा पर आने वाला दिन में हो।
वही कुश्ती प्रतियोगिता में दूरदराज से आए अन्य पहलवान में राजन पहलवान बनारस, पारस पहलवान बनारस, सचिन पहलवान आगरा, नेहा पहलवान आगरा, अजय पहलवान झारखंड , आकांक्षा पहलवान दिल्ली से थे इसके अलावा अन्य सारे पहलवान दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल हुए।
आपको बता दें कि इस काली पूजा समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्र नारायण सिंह, उपाध्यक्ष श्याम विनोद सिंह, सचिव राकेश सिंह के साथ इस बार का पूजा करता किशन देव प्रसाद सिंह, अरुणोदय सिंह, चंद्रोदय सिंह का आयोजन में भूमिका अहम रहा।
जबकि पूरे कुश्ती प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका गोलू पहलवान ने निभाया जो दिल्ली से आए हुए थे मौके पर मोहन दूधवाला, अनु सिंह, नीरज सिंह, राम अनुज सिंह, गूगल सिंह, मुखिया पति मनोज दास, सरपंच प्रमोद साह, पंचायत समिति सूरज राय के साथ पूरे कुश्ती प्रतियोगिता में उद्घोषक का अहम भूमिका निभाने वाले संजय राज डटे दिखे।
विदित हो कि भगवानपुर देसुआ वासी ऐतिहासिक धरोहर के रूप में इसका आयोजन 1934 ई से लगातार कराते आ रहे हैं।

Related posts

मूर्खता का पात्र हैं जो दूसरों के बनाये हुए जाल में खुद फस जाती है उलझ कर एक प्रशन बनकर—- आम जनता

ETV News 24

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्टेशन रोड, वैनी स्थित सेवाकेंद्र में आध्यात्मिक होली मिलन समारोह अलौकिक रीति से मनाया गया

ETV News 24

बड़े पिता अपनी भतीजी को पहचानने से करते है,इंकार

ETV News 24

Leave a Comment